नई दिल्ली: रेल मंत्रालय शनिवार शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कुछ अहम जानकारियां दीं। भारतीय रेलवे पहले से ही प्रवासी मजदूरों और दिल्ली से 15 जगहों के लिए 15 विशेष यात्री श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनें चला रहा है और 1 जून से लगभग 200 ट्रेनें चलना शुरू हो जाएंगीं। इस सब के बीच, भारतीय रेल की ओर से रेल परिचालन को वापस सामान्य स्थिति में लाने व महामारी से निपटने के लिए रेलवे की पहलों को लेकर कुछ और घोषणाएं की हैं। यहां जानिए रेल मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहम बातें।
भारतीय रेलवे के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में महामारी के बीच रेलवे की पहलों और आने वाले समय के प्रयासों के बारे में जानकारी और कहा,
कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से इतिहास में पहली बार लंबे समय के लिए सभी ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई गई थी। अब धीरे धीरे फिर से रेल सेवा को बहाल करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं और इस बारे में शनिवार को होने जा रही प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ अहम घोषणाएं हो सकती हैं।
गौरतलब है कि रेलवे ने हाल ही में 200 ट्रेनों के दूसरे सेट की घोषणा की थी जो 1 जून से संचालित होने वाली हैं। रेल मंत्रालय ने फैसला किया है कि स्पेशल ट्रेन के अलावा 1 जून, 2020 से ट्रेन सेवाओं को आंशिक रूप से बहाल किया जाएगा। ये ट्रेनें 1 जून से चलेंगी और सभी की बुकिंग ये ट्रेनें 21 मई को सुबह 10 बजे से शुरू होंगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।