उद्योग मंत्रालय की कमान संभालते ही मंत्री शकुंतला की बड़ी पहल, राजस्थान को मिला 78,700 करोड़ रु. का निवेश प्रस्ताव

Rajasthan News : राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने कहा, 'राज्य सरकार ने नीति नियामक तंत्र का सृजन कर औद्योगिक विकास को गति दी है। मंत्री रावत ने उद्मियों को राजस्थान में निवेश करने की अपील की है।

 Rajasthan Bags Investment Commitments worth over Rs. 78,700 Crores from Delhi ‘Investors Connect Roadshow’
राजस्थान को मिला 78,700 करोड़ रु. का निवेश प्रस्ताव। 
मुख्य बातें
  • 68,698 करोड़ के सहमति पत्र (एमओयू) तथा रु 10,099 करोड़ रु के आशय पत्र (एलओआई) हस्ताक्षरित
  • राजस्थान 'इज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस' तथा निवेश अनुकूल नीतियों के कारण निवेशकों का पसंदीदा राज्य बना
  • पूरे देश में ऐसे और 28 रोड शो की योजना है, प्रमुख निवेशकों में रिन्यू पावर, जे. के. लक्ष्मी सीमेंट, ओकाया ईवी, शामिल

नई दिल्ली : राजस्थान में विकास को गति एवं अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए उद्योग मंत्री शंकुतला रावत की ओर से बड़ी पहल की गई है। 'इन्वेस्ट राजस्थान 2022' के प्रथम स्थानीय रोडशो दिल्ली में राज्य को 78,700 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। राजस्थान सरकार राजधानी जयपुर में 24-25 जनवरी को 'इन्वेस्ट राजस्थान 2022' का आयोजन कर रही है। इस सम्मेलन में इन निवेश प्रस्तावों पर ठोस पहल करते हुए इनकी शुरुआत की जाएगी। राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए इन प्रस्तावों को अहम माना जा रहा है। उद्योग मंत्रालय को ये निवेश प्रस्ताव रिन्यूएबल एनर्जी, खनन, टेक्सटाइल एवं ऑटोमाबइल सहित कई क्षेत्रों में मिले हैं। 

कई जिलों में स्थापित होंगी औद्योगिक इकाइयां

बुधवार को दिल्ली के एक होटल में आयोजित 'इन्वेस्ट राजस्थान 2022' के प्रथम स्थानीय रोडशो में राजस्थान सरकार रु 68,698 करोड़ के सहमति पत्र (एम्ओयू) तथा रु 10,099 करोड़ के आशय पत्र (एलओआई) हस्ताक्षरित करवाने में सफल रही। यह निवेश राज्य के घीलोठ, भिवाड़ी, नीमराना, जयपुर, उदयपुर, अलवर एवं कई अन्य जिलों में स्थापित इकाइयों में प्रस्तावित है। यहां रीको द्वारा गत वर्षो में विशिष्ट सेक्टोरल जोन विकसित किये गए हैं।   

राज्य सरकार ने औद्योगिक विकास को गति दी-मंत्री रावत

राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने कहा, 'राज्य सरकार ने नीति नियामक तंत्र का सृजन कर औद्योगिक विकास को गति दी है। RIPS 2019 प्रोत्साहन योजना, एमइसएमइ अधिनियम, एकल खिड़की योजना (सिंगल विंडो सिस्टम) एवं वन स्टॉप शॉप (OSS) हमारी वह पहल है जिन्होंने निवेश की प्रक्रिया को सहज व सरल बनाया है।'

Shakuntala Rawat

रिन्यूएबल एनर्जी में मिला बड़ा निवेश प्रस्ताव

विशेष तौर पर कुछ अग्रणी निवेश समूहों ने प्रदेश में वृहद परियोजनाएं स्थापित करने की मंशा जताई है, जैसे की रिन्यू पावर ने राज्य के विभिन्न जिलों में रु 50,000 करोड़ का निवेश अक्षय ऊर्जा एवं सोलर मॉड्यूल विनिर्माण हेतु प्रस्तावित किया है; जे. के. लक्ष्मी ने नागौर, उदयपुर एवं अलवर में रु 4250 करोड़ का निवेश सीमेंट उत्पादन तथा लाइम स्टोन उत्खनन में प्रस्तावित किया है; वहीँ लेन्सकार्ट ने भिवाड़ी में रु 400 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव रखा है; डाइकिन एयरकंडिशनिंग ने रु 294 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव; ओकाया ईवी ने रु 121.36 करोड़ के निवेश से नीमराना में इलेक्ट्रिक टू-थ्री व्हीलर के उत्पादन एवं एसेंबलिंग इकाई प्रस्तावित की है।    

28 और रोड शो आयोजित होंगे

इन्वेस्ट राजस्थान रोड शो एक तरह से अनूठा आयोजन है, क्योंकि यह कोरोना महामारी के बाद प्रथम ऐसा आयोजन है जिसमें इन्वेस्ट राजस्थान 2022 से पहले विभिन्न जिलों और राज्यों में 28 और रोड शो आयोजित किए जा रहे हैं। दिल्ली रोडशो का नेतृत्व श्रीमती शकुंतला रावत, माननीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री - राजस्थान सरकार; सुश्री शुभ्रा सिंह - प्रमुख आवासीय आयुक्त व अतिरिक्त मुख्य सचिव समन्वय; श्री आशुतोष ए टी पेडणेकर - सचिव उद्योग व प्रबंध निदेशक रीको;, सुश्री अर्चना सिंह - आयुक्त उद्योग व निवेश संवर्धन ब्यूरो, राजस्थान सरकार तथा श्री धीरज श्रीवास्तव - आयुक्त राजस्थान फाउंडेशन द्वारा किया गया।    

दिग्गजों ने साझा किए अपने अनुभव

श्री माधव सिंघानियां - उप प्रबंध निदेशक व सीईओ - जे के सीमेंट; श्री गौरव रूंगटा - प्रबंध निदेशक - मान स्ट्रक्चरल्स तथा श्री मयंक बंसल - मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी - रिन्यू पावर ने अपनी परियोजनाओं के विषय में बताया एवं राजस्थान में निवेश करने के अपने अनुभव साझा किये। श्री कंवलजीत जावा - अध्यक्ष सीआईआई दिल्ली स्टेट कॉउंसिल व सीएमडी डाइकिन ऐरकंडीशनिंग इंडिया तथा श्री संजय साबू - अध्यक्ष सीआईआई राजस्थान एवं प्रबंध निदेशक वेंकटेश्वरा वायर्स ने क्रमशः स्वागत टिपण्णी दी और कार्यक्रम का परिचालन किया।

सीएम अशोक गहलोत का संदेश 

"इन्वेस्ट राजस्थान - 2022, राज्य के विकास एवं इसकी जनता की समृद्धि के लिए निजी क्षेत्र से दीर्घकालीन भागीदारी स्थापित करने की हमारी प्रतिबद्धता का साकार रूप है। निवेशकों को किये गए वायदों को पूर्ण करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। में आपको राजस्थान द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले अनेक आकर्षक अवसरों से रूबरू होने एवं उनसे लाभान्वित होने के लिए तथा एक उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने में आपकी भागीदारी आमंत्रित करता हूं।"
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर