RBI मुक्त बाजार परिचालन के तहत करेगा 20000 करोड़ रुपए की प्रतिभूतियों की खरीद-बिक्री

बिजनेस
भाषा
Updated Aug 25, 2020 | 12:31 IST

भारतीय रिजर्व बैंक मुक्त बाजार परिचालन (ओएमओ) के तहत सरकारी प्रतिभूतियों की साथ-साथ खरीद और बिक्री आयोजित करेगा।

RBI to buy and sell securities worth Rs 20000 crore under free market operations
दोनों चरणों में सरकारी प्रतिभूतियों की होगी खरीद-बिक्री  |  तस्वीर साभार: PTI

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक मुक्त बाजार परिचालन (ओएमओ) के तहत सरकारी प्रतिभूतियों की साथ-साथ खरीद और बिक्री आयोजित करेगा। दो चरणों में 20,000 करोड़ रुपए की प्रतिभूतियों की खरीद-बिक्री की जाएगी। रिजर्व बैंक ने मंगलवार को बयान में कहा कि नीलामी दो चरणों में 27 अगस्त और तीन सितंबर को आयोजित की जाएगी। दोनों चरणों में सरकारी प्रतिभूतियों की 10,000-10,000 करोड़ रुपए की खरीद-बिक्री की जाएगी।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि मौजूदा स्थिति तथा नकदी और बाजार परिस्थतियों की समीक्षा के बाद रिजर्व बैंक ने ओएमओ के तहत सरकारी प्रतिभूतियों की साथ-साथ खरीद-बिक्री करने का फैसला किया है। यह 10,000-10,000 करोड़ रुपये के दो चरणों में होगा। रिजर्व बैंक ने कहा कि वह 27 अगस्त को 10,000 करोड़ रुपये की चार प्रतिभूतियों की बिक्री करेगा। वह इतनी ही राशि की चार प्रतिभूतियों की खरीद भी करेगा। दूसरे चरण की नीलामी तीन सितंबर को की जाएगी। इसकी घोषणा अलग से की जाएगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर