मुकेश अंबानी की बड़ी डील: अमेरिका की इस कंपनी में 1.2 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी रिलायंस

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड और अमेरिका की कैलक्स कॉर्पोरेशन की डील को किसी नियामक के अनुमोदन की आवश्यकता नहीं होगी और सितंबर 2022 के अंत तक इसके पूरा होने की उम्मीद है।

Reliance New Energy Limited to buy stake in American company Caelux
बड़ी डील: इस अमेरिकी कंपनी में निवेश करेगी रिलायंस  |  तस्वीर साभार: BCCL

नई दिल्ली। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) की पूर्ण स्वामित्व वाली रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड (RNEL) ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित कैलक्स कॉर्पोरेशन (Caelux) में निवेश की घोषणा की है। रिलायंस न्यू एनर्जी नेक्स्ट जेनरेशन की सोलर टेक्नोलॉजी का विकास करने वाली कैलक्स में 20 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 1.2 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। इस निवेश से 'एडवांस सोलर सेल टेक्नोलॉजी' में कंपनी को मजबूती मिलने की उम्मीद है। 

यह निवेश कैलक्स को प्रौद्योगिकी विकास और अमेरिकी के साथ दुनिया भर के बाजारों में पैर जमाने में मदद करेगा। दोनों कंपनियों ने इसके लिए एक रणनीतिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। दरअसल कैलक्स, पेरोव्स्काइट-आधारित सोलर टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। कंपनी उच्च दक्षता वाले सौर मॉड्यूल बनाती है जो 20 फीसदी ज्यादा एनर्जी का उत्पादन कर सकती है। 25 साल तक बिजली पैदा कर सकने वाले, इसके सोलर प्रोजेक्ट की लागत भी काफी कम होती है। 

गुजरात में फैक्ट्री स्थापित कर रही है रिलायंस
रिलायंस गुजरात के जामनगर में एक विश्वस्तरीय, एकीकृत फोटोवोल्टिक गीगा फैक्ट्री स्थापित कर रही है। इस निवेश के साथ ही रिलायंस, कैलक्स के उत्पादों का लाभ उठा सकेगी और ज्यादा शक्तिशाली और कम लागत वाले सौर मॉड्यूल्स का उत्पादन कर सकेगी। 

निवेश पर मुकेश अंबानी ने क्या कहा?
इस निवेश के बारे में बात करते हुए, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, 'कैलक्स में निवेश विश्व स्तरीय ग्रीन एनर्जी निर्माण ईको सिस्टम बनाने की हमारी रणनीति के अनुरूप है। हमारा मानना है कि कैलक्स की पेरोव्स्काइट-आधारित सोलर टेक्नोलॉजी और क्रिस्टलीय सौर मॉड्यूल, हमें अगले चरण तक पहुंचने में मदद करेंगे। हम इसके उत्पाद विकास और इसकी प्रौद्योगिकी के व्यावसायीकरण में तेजी लाने के लिए कैलक्स टीम के साथ काम करेंगे।'

वहीं कैलक्स कॉर्पोरेशन के सीईओ, स्कॉट ग्रेबील ने रिलायंस के एक प्रमुख निवेशक के रूप में शामिल होने पर खुशी जताते हुए कहा कि हम क्रिस्टलीय सौर मॉड्यूल को अधिक कुशल और किफायती बनाने और अपनी विनिर्माण क्षमताओं के विस्तार पर ध्यान देंगे। हम रिलायंस की वैश्विक विस्तार योजनाओं और उत्पाद रोडमैप का सपोर्ट करते हैं।

इसी महीने पूरी हो सकती है डील
खोसला वेंचर्स के विनोद खोसला ने कहा, 'कैलक्स के शुरुआती निवेशक के रूप में, हम उनकी तकनीकी प्रगति से काफी प्रभावित हुए हैं और उनके साथ काम करना जारी रखेंगे।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर