होम लोन पर SBI देता है टॉपअप, चुटकियों में करें अप्लाई, जानें पात्रता और इसके फायदे

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Apr 15, 2022 | 18:03 IST

YONO Insta Home Top Up Loan: योनो मोबाइल ऐप (YONO Mobile App) पर ग्राहकों के लिए योनो इंस्टा होम टॉप-अप लोन उपलब्ध है।

YONO Insta Home Top-Up Loan
होम लोन पर SBI देता है टॉपअप, चुटकियों में करें अप्लाई, जानें पात्रता और इसके फायदे (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • टॉप-अप लोन मौजूदा होम लोन पर बैंक द्वारा दिया जाने वाला लोन होता है।
  • योनो पर होम लोन घर से संबंधित सभी जरूरतों को पूरा करने वाला एक-स्टॉप समाधान है।
  • घर खरीदारों के लिए देश के सभी सरकारी और निजी बैंक होम लोन देते हैं।

YONO Insta Home Top Up Loan: अपना घर खरीदने का सपना हर कोई देखता है, लेकिन इसे साकार कुछ ही लोग कर पाते हैं। होम लोन (Home Loan) लेकर आप भी अपना खुद का घर खरीद सकते हैं। लोन ग्राहकों के लिए टॉप-अप लोन (Top Up Loan) भी मौजूद है। पर्सनल लोन या होम लोन की तुलना में टॉप-अप होम लोन पर आपको कम ब्याज दर मिल सकती है। इसका इस्तेमाल कई खर्चों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है, जैसे निर्माण के खर्चों से लेकर रेनोवेशन तक।

आइए जानते हैं योनो इंस्टा होम टॉप-अप लोन की पात्रता (YONO Insta Home Top-Up Loan Eligibility)

  • भारतीय निवासी 
  • उम्र न्यूनतम 18 और अधिकतम 70 साल
  • लोन की अवधि 30 साल तक
  • मौजूदा होम लोन ग्राहक, जो इस प्रोडक्ट के लिए पहले से चुने गए हैं (मौजूदा होम लोन का मूल्य 10 लाख रुपये से ज्यादा होना चाहिए)
  • अधिकतम सीमा: होम लोन की सीमा का 8 फीसदी या 8 लाख रुपये, जो भी कम हो
  • टॉप-अप के रूप में न्यूनतम 50,000 रुपये का लाभ उठाया जाना चाहिए
  • होम लोन की न्यूनतम अवधि 3 साल से उससे अधिक होनी चाहिए
  • ग्राहक के पास कोई लाइव टॉप-अप लोन नहीं होना चाहिए

आपके काम की खबर: आसानी से होम लोन पाने के लिए अपनाएं ये 6 टिप्स

क्या है इसकी खासियतें?

  • इसके लिए बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है
  • यह ग्राहकों के लिए 24*7 घंटे उपलब्ध है
  • इसके लिए तत्काल इन-प्रिंसिपल अप्रूवल
  • रीयल-टाइम नोटिफिकेशंस और हर स्टेज पर अपडेट स्टेटस
  • कम प्रोसेसिंग चार्ज और कोई प्रशासनिक शुल्क नहीं

क्या हैं इसके फायदे?

  • 3 आसान स्टेप्स में उपलब्ध
  • तुरंत भुगतान
  • कम ब्याज दर
  • ओवरड्राफ्ट के रूप में उपलब्ध
  • पूरी तरह से डिजिटल प्रोडक्ट, कोई मैन्युअल हस्तक्षेप नहीं

होम लोन चुकाने में प्रीपेमेंट से होता है फायदा, जानिए इसके लिए क्या करें

कैसे उठाएं लाभ?

  • इसके लिए सबसे पहले YONO डाउनलोड करें और इसमें रजिस्टर या लॉगिन करें
  • (☰) मेन्यू में, लोन पर क्लिक करें
  • अब होम लोन पर क्लिक करें और अप्लाई का बटन दबाएं
  • एप्लीकेशन को पूरा करें
  • अंत में सभी नियम और शर्तों और लीड जेनरेटेड को स्वीकार करें 

स्रोत: SBI वेबसाइट

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर