Sensex Record Level: 210 अंक के उछाल से नए रिकॉर्ड स्तर पर सेंसेक्स, निफ्टी भी 16,600 अंक के पार

Sensex New Record Level News:बीएसई सेंसेक्स 210 अंक की तेजी के साथ 55,792.27 अंक के अपने नए रेकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 51.55 अंक से 16,614.60 अंक पर बंद हुआ। 

Sensex bull
सेंसेक्स 55,792.27 अंक के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ 
मुख्य बातें
  • बीएसई सेंसेक्स में आज 210 अंक की तेजी रही
  • सेंसेक्स नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया
  • सेंसेक्स 55,792.27 अंक के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ

मुंबई: इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS),हिंदुस्तान यूनिलीवर और टेक महिंद्रा के शेयरों में लाभ से मंगलवार को सेंसेक्स  210 अंक के उछाल के साथ नए रिकॉर्ड स्तर (Sensex new record level) पर पहुंच गया, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) दिन में कारोबार के दौरान 55,854.88 अंक के अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया। 

बाद में सेंसेक्स 209.69 अंक या 0.38 प्रतिशत के लाभ से 55,792.27 अंक के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 51.55 अंक या 0.31 प्रतिशत के लाभ से 16,614.60 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक तीन प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया। टीसीएस, नेस्ले इंडिया, टाइटन, इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी लाभ में रहे।वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और एलएंडटी के शेयरों में गिरावट रही।

दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में थे

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, 'कमजोर वैश्विक संकेतकों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर दबाव में रहे।'

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी उल्लेखनीय गिरावट के साथ बंद हुआ। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.24 प्रतिशत टूटकर 69.34 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर