नई दिल्ली: शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला है। बीएसई सेंसेक्स 40,754.82 अंक पर खुला है और खुलते ही पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले 277.50 अंक की तेजी प्राप्त करते हुए 40,859.21 अंक पर पहुंच गई है। वहीं निफ्टी में भी तेजी आई है। निफ्टी लगभग 0.50 फीसदी की तेजी के साथ खुला और 12,034.60 अंक के स्तर पर पहुंच गया है।
शुक्रवार को शेयर बाजार में ज्यादातर शेयर में तेजी रही। बैंकिंग सेक्टर के शेयर में आई मजबूती के कारण शेयर बाजार लगभग 1 फीसदी मजबूत हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान के साथ बंद हुए हैं। बीएसई सेंसेक्स 438.81 अंक की तेजी के साथ 41,020.52 अंक के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 114.10 अंक की बढ़ोतरी के साथ 12,085.90 अंक पर पहुंच गया है।
एक्सिस बैंक के शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही है। इसके अतिरिक्त वेदांता, मारुति, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, यस बैंक, टीसीएस, टाटा मटोर्स, एलटी, एचडीएफसी आदि शेयर में तेजी रही। वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट आई है। इसके शेयर 2 फीसदी से ज्यादा गिर गए हैं।
बाजार खुलने के वक्त ज्यादातर शेयर में तेजी रही है। कोटक बैंक, भारती एयरटेल और बजाज ऑटो के शेयर में मामूली गिरावट देखने को मिली है। वहीं वेदांता के शेयर में 3.92 फीसदी की तेजी रही। इसके अतिरिक्त टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, यस बैंक, एसबीआई, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, मारुति आदि के शेयर में तेजी रही है।
गुरुवार को सेंसेक्स 169 अंक की तेजी के साथ 40,581.71 अंक पर बंद हुआ था। बैंक तथा धातु कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61.65 अंक यानी 0.52 प्रतिशत बढ़कर 11,971.80 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स को सर्वाधिक 7.17 प्रतिशत लाभ हुआ था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।