Share bazaar Today, 24 Sept 2021: शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहली बार 60000 के पार

Share bazaar Today 24 September 2021: शेयर बाजारों में गुरुवार को जोरदार तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 958 अंक उछलकर अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुआ। 

Share bazaar Today 24  September 2021: stock market created a new record, Sensex crossed 60000 first time
शेयर बाजार का नया रिकॉर्ड 

Share bazaar Today 24 September 2021 : भारतीय शेयर बाजार लगातार नई ऊंचाई पर पहुंच रहा है। शुक्रवार को  बीएसई सेंसेक्स पहली बार 60,000 के पार पहुंचा और 60,048.47 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18000 के करीब पहुंच गया है। शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 359.29 अंक चढ़ा 60,244.65 के न्यू लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया। निफ्टी 100.40 अंक उछलकर 17,923.35 के रिकॉर्ड पर पहुंच गया। पिछले दिन सेंसेक्स 958 अंक उछलकर अब तक के उच्चतम स्तर 59,885.36 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी रिकॉर्ड 17,822.95 अंक पर बंद हुआ।

इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 350 अंक से अधिक बढ़कर पहली बार 60,000 अंक के स्तर को पार कर गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 359.29 अंक या 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 60,244.65 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 100.40 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 17,923.35 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी इंफोसिस में हुई। इसके अलावा एलएंडटी, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, टीसीएस, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एनटीपीसी, एचयूएल, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व लाल निशान में थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 958.03 अंक या 1.63 प्रतिशत बढ़कर 59,885.36 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 276.30 अंक या 1.57 प्रतिशत बढ़कर 17,822.95 पर पहुंच गया।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को सकल आधार पर 357.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.09 प्रतिशत बढ़कर 77.32 डॉलर प्रति बैरल पर था।

सेंसेक्स को 1,000 अंक से ऐतिहासिक 60,000 के स्तर तक पहुंचने में 31 साल से थोड़ा अधिक समय लगा। सूचकांक 25 जुलाई 1990 को 1,000 अंक पर था और चार मार्च 2015 इसने 30,000 अंक के स्तर को छुआ। सेंसेक्स को 30,000 अंक का स्तर छूने में 25 साल लग गए। इसके बाद छह साल में सेंसेक्स 30,000 से बढ़कर 60,000 के स्तर पर पहुंच गया।    

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर