आज सप्ताह के पहले ही दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी उच्चतम स्तर पर खुले। अंत में दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.75 फीसदी ( 459.64 अंक ) बढ़कर 61,765.59 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की बात करें, तो यह 0.76 फीसदी ( 138.50 अंक ) की तेजी के साथ 18,477.05 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की शुरुआत 0.58 फीसदी ऊपर 61,659.34 के स्तर पर हुई थी। निफ्टी 0.64 फीसदी ऊपर 18,456.05 पर खुला था। इसके बाद कारोबार के दौरान सेंसेक्स 61963.07 और निफ्टी 18,543.15 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। मौजूदा समय में बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,74,74,407.79 करोड़ रुपये है।
इन कारणों से आया उछाल
अमेरिकी शेयर बाजार में आई तेजी का असर घरेलू बाजार में देखने को मिला। अमेरिका का डाउ जोंस 1.09 फीसदी ऊपर 35,294 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 14,897 पर बंद हुआ था। इसके अलावा कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों की उम्मीद से बाजार में बढ़त आई। देश में टीकाकरण की गति बढ़ने से बाजार में बढ़त आई और बेहतर आर्थिक आंकड़ों का असर भी सेंसेक्स-निफ्टी पर देखने को मिला।
इन कंपनियों के शेयर हरे निशान पर हुए बंद
आज टेक महिंद्रा, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, टाटा स्टील, एसबीआई, मारुति, टाइटन, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, टीसीएस, नेस्ले इंडिया, रिलायंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर हरे निशान पर बंद हुए।
एल एंड टी, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक बैंक, सन फार्मा, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एम एंड एम, एचसीएल टेक और डॉक्टर रेड्डी के शेयरों में गिरावट आई।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें, तो बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी बढ़त पर, तो वहीं मीडिया और फार्मा गिरावट पर बंद हुए।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।