Share Market News Today, 02 March 2022: बुधवार को शेयर बाजार दोबारा गिर गया। दरअसल यूक्रेन पर रूस के हमले (Russia-Ukraine War) के बाद वैश्विक माहौल बिगड़ गया है और सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़क गए हैं। सुबह 9:43 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 684.3 अंक यानी 1.22 फीसदी गिरकर 55562.98 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 167 अंक (0.99 फीसदी) गिरकर 16626.90 पर था।
इन सेक्टर्स का हुआ बुरा हाल
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डालें, तो इस दौरान मीडिया और मेटल के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर हैं। इनमें बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी शामिल हैं।
आज बाजार में कैसा रहेगा एक्शन, क्या करें ट्रेडर्स और निवेशक? जानें इधर
रूस-यूक्रेन संकट से वैश्विक शेयर बाजार में भी गिरावट है। अमेरिकी बाजारों में बिकवाली हावी रही। 2 दिनों में Dow Jones करीब 750 अंक लुढ़क गया। Nasdaq और S&P भी डेढ़ परसेंट गिरकर बंद हुए। Nasdaq में 220 से ज्यादा की गिरावट आई। Nikkei की भी कमजोर शुरुआत हुई। यह 300 से ज्यादा अंकों के दबाव में है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।