Share Market News Today, 10 March 2022: उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर समेत 5 राज्यों में चल रही विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच शेयर बाजार आज उथाल के साथ बंद हुआ। रूस-यूक्रेन (Russia Ukraine War) की वजह से बाजार में मची तबाही के बाद घरेलू शेयर बार आज लगातार दूसरे दिन बढ़त पर बंद हुआ।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 817.06 अंक यानी 1.50 फीसदी बढ़कर 55,464.39 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 249.55 अंक बढ़कर 16,594.90 पर बंद हुआ।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल-
सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर
आज आईटी के अलावा सभी सेक्टर्स में तेजी आई। इनमें बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, एपएमसीजी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और रियल्टी शामिल हैं।
बुधवार को 1200 से भी ज्यादा उछला था सेंसेक्स
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,128.22 अंक (2.06 फीसदी) बढ़कर 55775.55 के स्तर पर और निफ्टी 314.20 अंक (1.92 फीसदी) उछलकर 16659.60 पर खुला था। पिछले सत्र में सेंसेक्स 1223.24 अंक यानी 2.29 फीसदी बढ़कर 54,647.33 पर बंद हुआ। निफ्टी 331.90 अंक (2.07 फीसदी) ऊपर 16,345.35 पर बंद हुआ था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।