Share Market Today, 22 June 2022: तेजी पर लगा ब्रेक, खुलते ही लुढ़का शेयर बाजार

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Jun 22, 2022 | 10:00 IST

Share Market News Today (आज का शेयर बाजार), 22 June 2022: इस हफ्ते लगातार दो दिनों की तेजी से निवेशकों को लाखों करोड़ों का फायदा हुआ था, लेकिन आज घरेलू शेयर बाजार में दोबारा गिरावट आई।

Share Market Today: Sensex Nifty Today
Share Market Today: निवेशकों को फिर हुआ नुकसान! (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • पिछले कारोबारी सत्र में मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,201.56 अंक तक चढ़ गया था।
  • बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,38,26,970.97 करोड़ रुपये हो गया।
  • सभी सेक्टर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

Share Market News Today, 22 June 2022: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 377.58 अंक यानी 0.72 फीसदी फिसलकर 52154.49 अंक पर खुला। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 119.80 अंक यानी 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 15519 अंक पर खुला। बाजार के खुलने के बाद यह गिरावट और भी बढ़ गई। सुबह 9:37 बजे सेंसेक्स 539 अंक नीचे 51992.55 पर और निफ्टी 171.45 अंक नीचे 15467.35 पर कारोबार कर रहा था।

वर्तमान में शेयर बाजार काफी संवेदनशील बना हुआ है। विश्लेषकों का कहना है कि छोटी सी भी घटना मौजूदा अस्थिरता को चिंगारी दे सकती है। विदेशी संस्थागत निवेशकों का पूंजी बाजार से निकासी का सिलसिला जारी है।

ग्लोबल बाजारों से पॉजिटिव संकेत मिलने के बावजूद घरेलू बाजार में गिरावट आई है। Dow Jones में करीब 650 अंकों (2.15 फीसदी) की तेजी आई, नैस्डैक में 2.51 फीसदी उछाल आया और SGX Nifty करीब 20 अंक चढ़कर 15,650 के पास पहुंचा। S&P 500 में 2.45 फीसदी, FTSE 100 में 0.42 फीसदी, DAX में 0.20 फीसदी और CAC 40 में 0.75 फीसदी की तेजी आई।

लाल निशान पर सभी सेक्टर्स
सेक्टोरल फ्रंट में सबसे ज्यादा गिरावट मेटल में आई। यह 3.28 फीसदी लुढ़क गया। बैंक, फाइनेंस सर्विस, आईटी और प्राइवेट बैंक में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया, फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी भी लाल निशान पर बंद हुए।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर