खुलते ही औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट, यश बैंक के शेयर लुढ़के

बिजनेस
किशोर जोशी
Updated Mar 06, 2020 | 11:16 IST

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया और शुरूआत में सेंसेक्स में 1400 अंकों की गिरावट दर्ज की गई जबकि निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई है।

Share Market Update Sensex cracks more than 1200 points YES Bank plunge percent
औंधे मुह गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 1300 अंकों की गिरावट  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • शेयर बाजार में दर्ज की गई भारी गिरावट, सेंसेक्स खुलने के साथ ही 1400 अंक से अधिक लुढ़का
  • सबसे ज्यादा गिरावट यस बैंक के शेयरों में दर्ज की गई जो खबर लिखे जाने तक 25 फीसदी टूट गए
  • वहीं डॉलर के मुकाबले भी रूपया कमजोर होकर खुला

नई दिल्ली: यश बैंक पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा की गई कार्रवाई का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार भारी गिरावट देखने को मिली है। सुबह जैसे ही बाजार खुला तो यह औंधे मुह गिर गया है और शुरूआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसेक्स में 1441.82 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 37,028.79 पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 403.15 अंक कमजोर होकर 10,865.85 पर खुला। 

खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 1024.50 अंकों की टूट के साथ 37446.11 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 312.15 की गिरावट के साथ 10956.85 पर कारोबार कर रहा था। सबसे ज्यादा गिरावट यस बैंक के शेयरों में दर्ज की गई जो खबर लिखे जाने तक 25 फीसदी टूट गए। वहीं रुपये की शुरुआत भी आज भारी कमजोरी के साथ हुई और यह डॉलर के मुकाबले 62 पैसा कमजोर होकर  73.94 के स्तर पर खुला। यानि एक डॉलर की कीमत 73.94 रुपये दर्ज की गई।

भारत के अलावा दुनियाभर के बाजारो में भी गिरावट दर्ज की गई है। माना जा रहा है कि कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव की वजह से बाजार में गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद शेयर बाजारों में फिर गिरावट का सिलसिला जारी है। कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अचानक तेजी से बढ़ने की वजह से निवेशक चौकन्ने हो गए हैं।

आपको बता दें कि चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस का कहर अब दुनिया के 70 से अधिक देशों तक फैल चुका है जिससे दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं पर बड़ा असर पड़ा है। वायरस फैसने की वजह से फरवरी माह के दौरान केवल मैन्युफैक्चरिंग निर्यात में पांच हजार करोड़ डालर तक की कमी आ सकती है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर