मुंबई : चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात के तटीय इलाकों में पहुंचने वाला है। कोरोना वायरस प्रकोप को झेल रहे मुंबई समेत कई तटीय शहरों के लोगों के सामने एक आफत आ रही है। यह तूफान करीब 110 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तटीय इलाकों से टकराएगा। इसको देखते हुए सरकार ने अलर्ट जारी किया है। भारतीय रेलवे ने भी यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए हैं। भारतीय रेलवे ने कहा कि मुंबई टर्मिनल से रवाना होने वाली 5 ट्रेनों को फिर से शेड्यूल किया गया है, जबकि 2 ट्रेनें जो मुंबई टर्मिनल पर आने वाली थीं, उन्हें नियमित रूप से विनियमित किया जाएगा और एक ट्रेन को डायवर्ट किया गया है।
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग पहुंचने से पहले मध्य रेलवे ने मुंबई से कुछ ट्रेनों के मार्गों को बदला है और कुछ के समय में परिवर्तन किया है। मध्य रेलवे (सीआर) ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि मुंबई से चलने वाली 5 स्पेशल ट्रनों का समय बदला गया है और तीन स्पेशल ट्रेनों का मार्ग को बदला जाएगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।