रेलवे का नया कीर्तिमान: स्वतंत्रता दिवस पर सबसे लंबी और भारी 'सुपर वासुकी' का किया संचालन, देखें वीडियो

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Aug 16, 2022 | 15:49 IST

Indian Railways: देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर पूरा भारत आजादी के रंग में रंगा। भारतीय रेलवे ने भी आजादी के अमृत महोत्सव में भाग लिया।

Super Vasuki freight train with 295 loaded wagons on Independence Day
स्वतंत्रता दिवस पर रेलवे ने रचा नया कीर्तिमान, देखें वीडियो  |  तस्वीर साभार: Twitter

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर 295 लोडेड वैगन के साथ सुपर वासुकी मालगाड़ी (Super Vasuki freight train) चलाई। 15 अगस्त को सरकार के आजादी का अमृत महोत्सव उत्सव के हिस्से के रूप में भारतीय रेलवे की अब तक की सबसे लंबी और सबसे भारी मालगाड़ी का संचालन किया गया था। सुपर वासुकी 3.5 किलोमीटर लंबी पेंटाहॉल है, जिसमें 295 लोडेड वैगन और लगभग 27,000 टन का पिछला भार है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि, 'अमृत काल की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए SECR ने 15 अगस्त 2022 को आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के एक हिस्से के रूप में सुपर वासुकी, पांच लोडेड ट्रेन लॉन्ग हॉल का गठन किया और चलाया।' इससे पहले जून में, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने क्रमशः लॉन्ग हेल वत्सुकी (Vatsuki) और त्रिशूल ट्रेनों (Trishul trains) का रिकॉर्ड बनाया था।

रेलवे ने दिया तोहफा, मां वैष्णो देवी के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

क्या है आजादी का अमृत महोत्सव?
आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) स्वतंत्रता के 75 साल और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के इतिहास को मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल है। यह अभियान भारत के लोगों को समर्पित है, जिन्होंने न केवल भारत को उसकी विकास यात्रा में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के भारत 2.0 को सक्रिय करने के दृष्टिकोण को सक्षम करने की शक्ति और क्षमता भी है।

IRCTC Tatkal Rail Ticket: तत्काल टिकट बुक करने के लिए अपनाएं ये खास टिप्स, आसानी से मिलेगी ट्रेन में कंफर्म सीट

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर