जानें घर खरीदने के लिए दुनिया के कौन से 5 शहर हैं सबसे सस्ते और सबसे महंगे

बिजनेस
डिंपल अलावाधी
Updated Apr 20, 2022 | 13:18 IST

Real Estate: आइए जानते हैं दुनिया में जमीन खरीदने के लिए आपके लिए सबसे किफायती और सबसे कम किफायती जगहें कौन सी हैं।

Most Affordable Cities to Buy Home, Most Least Affordable Cities to Buy Home
जानें घर खरीदने के लिए दुनिया के कौन से 5 शहर हैं सबसे सस्ते और सबसे महंगे (Pic: iStock) 
मुख्य बातें
  • रिपोर्ट में 2021 की तीसरी तिमाही में घर की कीमतों की तुलना में आय की तुलना की गई।
  • साल 2019 के मुकाबले 2021 में अनअफॉर्डेबल बाजारों की संख्या में 60 फीसदी की तेजी आई है।
  • हाउसिंग के लिए 5 सबसे किफायती जगहों में से 4 अमेरिका की हैं।

Real Estate: दुनिया भर में महंगाई के साथ ही हाउसिंग की लागत भी बढ़ रही है। अगर आप भी किसी नए शहर में रहने की योजना बना रहे हैं, तो पहले जान लें कि घर खरीदने के लिए दुनिया के कौन से शहर सबसे सस्ते और कौन से शहर सबसे महंगे हैं।

कितने सस्ते हैं न्यूयॉर्क- लंदन?
पिट्सबर्ग (Pittsburgh) को हाउसिंग के लिए दुनिया का सबसे किफायती शहर माना गया है। वहीं हांगकांग (Hong Kong) आवास के लिए दुनिया का सबसे महंगा शहर है। डेमोग्राफिया अंतरराष्ट्रीय आवास अध्ययन (Demographia International Housing study) में मूल्यांकन किए गए 92 आवास बाजारों में हांगकांग सबसे नीचे है। इस लिस्ट में न्यूयॉर्क (New York) 73वें स्थान पर है, वहीं लंदन (London) 79वें स्थान पर आ गया है।

महामारी के बाद बढ़ी घरों की कीमत
अध्ययन में में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हांगकांग, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, सिंगापुर और ब्रिटेन के बाजारों की जांच की गई। इसमें अमेरिका सबसे किफायती देश पाया गया। ज्यादातर प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के दौरान घरों की कीमतों में उछाल आया है।

ये हैं हाउसिंग के लिए सबसे किफायती जगह (Most Affordable Cities to Buy Home)

रैंक शहर
1 पिट्सबर्ग, पीए, अमेरिका
2 ओक्लाहोमा सिटी, ओके, अमेरिका
3 रोचेस्टर, एनवाई, अमेरिका
4 एडमोंटन, एबी, कनाडा
5 एडमोंटन, एबी, कनाडा

ओक्लाहोमा सिटी और रोचेस्टर, न्यूयॉर्क सबसे किफायती जगहों की सूची में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर आते हैं। वहीं सिडनी और Vancouver सबसे कम किफायती में से एक हैं।

ये हैं हाउसिंग के लिए सबसे कम किफायती जगह (Most Least Affordable Cities to Buy Home)

रैंक शहर
1 हांगकांग, चीन
2 सिडनी, ऑस्ट्रेलिया
3 वैंकूवर, कनाडा
4 सैन जोस, सीए, अमेरिका
5 मेलबोर्न, ऑस्ट्रेलिया

कई बाजारों में बढ़ते तनाव के मद्देनजर, कनाडा ज्यादातर विदेशियों पर दो साल के लिए घर खरीदने पर प्रतिबंध लगा रहा है। साथ ही बढ़ते रियल एस्टेट बाजार को ठंडा करने के लिए कंस्ट्रक्शन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अरबों डॉलर प्रदान कर रहा है।

(इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2022: दिग्गज बताएंगे सोच एवं कल्पना को जमीन पर उतारने की कहानी। Visit: IEC 2022)

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर