Vande Bharat Mission: 22 जुलाई से अमेरिका से शुरू होगी प्रवासियों की वापसी, 18 से होगी टिकटों की बुकिंग

बिजनेस
किशोर जोशी
Updated Jul 17, 2020 | 23:23 IST

Vande Bharat Mission Flights: वंदे भारत मिशन के विदेशों से भारतीयों को वापस लाने का काम जारी है। इसके अलावा भारत से यूरोप के लिए भी विमान सेवाएं इसी मिशन के तहत शुरू होने वाली हैं। 18 जुलाई से बुकिंग शुरू होगी।

Vande Bharat Mission Air India to operate flights from US and to Europe
22 जुलाई से अमेरिका से से होगी प्रवासियों की वापसी 
मुख्य बातें
  • वंदे भारत मिशन के तहत यूरोप के लिए एयर इंडिया की विमान सेवा 22 जुलाई से शुरू
  • अमेरिका से भारत के लिए 23 जुलाई से उड़ान भरेंगे एयर इंडिया के विमान
  • वंदे भारत मिशन के तहत अभी तक लाखों भारतीयों की हो चुकी है घर वापसी

नई दिल्ली: अमेरिका से प्रवासी भारतीयों की स्वदेश वापसी के लिए एयर इंडिया की विशेष विमान सेवा 22 जुलाई से शुरू हो रही है। खुद एयर इंडिया ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। एयर इंडिया ने बताया, 'एयर इंडिया 22 जुलाई से 31 अगस्त, 2020 तक वंदे भारत मिशन के तहत भारत और अमेरिका के बीच कुल 180 फ्लाइट्स की सेवाएं संचालित करेगा। इन विमान सेवाओं का संचालन अमेरिका के न्यूयॉर्क, शिकागो, न्यूवर्क, सैन फ्रांस्किको और वॉशिंगटन डीसी से किया जाएगा। ये सेवाएं हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, कोच्चि, मुंबई तथा अहमदाबाद के लिए संचालित होंगी।'


कब से होगी बुकिंग
एयर इंडिया ने विस्तार से बताया कि इन सेवाओं के लिए बुंकिंग कब से शुरू होने वाली है। एयर इंडिया के मुताबिक, 'इन सेवाओं के लिए बुकिंग 18 जुलाई, 2020 को रात 8 बजे से शुरू होगी जो अमेरिकी समयानुसार, 18 जुलाई की सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगी। हालांकि अमेरिका के अलग-अलग शहरों के लिए समय में थोड़ा बहुत अंतर रहेगा। टिकटों की बिक्री वेबसाइट, बुकिंग ऑफिसर और आधिकारिक ट्रेवल एजेंट्स के माध्यम से होगी।'

दिल्ली से यूरोप की सेवा भी शुरू
इसके अलावा वंदे भारत मिशन के तहत दिल्ली से पेरिस और फ्रैंकफर्ट के लिए भी उड़ानों का संचालन किया जाएगा। एयर इंडिया के मुताबिक, '23 जुलाई से हर हफ्ते से दिल्ली से पेरिस के लिए एयर इंडिया के तीन विमान उड़ान भरेंगे। ये विमान बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उड़ान भरेंगे। इन विमान सेवाओं के लिए टिकट की बिक्री 18 जुलाई रात 8 बजे से शुरू होगी। बुकिंग केवल वेबसाइट, बुकिंग ऑफिसर तथा ऑथोराइज्ड ट्रेवल एजेंट्स के माध्यम से ही होगी।'

7 मई से शुरू हुआ था मिशन

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर विदेशों से भारतीयों को लाने के लिये 7 मई से शुरू ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत 6.78 लाख से अधिक भारतीय देश लौटे चुके हैं। वंदे भारत मिशन का चौथा चरण अभी जारी है और 15 से 31 जुलाई के बीच 120 उड़ानों को जोड़ा गया है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर