कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए और किसानों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत किसान इस कार्ड के जरिए बैंक से लोन ले सकते हैं। उन्हें बेहद कम ब्याज पर लोन दिया जाता है साथ ही उन्हें लोन चुकाने के लिए समय सीमा इन सब की अधिक बाध्यता नहीं होती है। पिछले साल जून में इस योजना की शुरुआत करने के बाद सरकार ने 100 दिनों के भीतर 1 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा था।
इस योजना के तहत किसानों को कम ब्याज पर लोन दिया जाता है ताकि वे अनावश्यक कर्ज के जाल में ना फंस सकें औऱ सुविधाजनक रुप से अपना काम सुचारु रुप से जारी रख सकें। पहले के समय में किसानों को प्राइवेट सेक्टर से लोन दिए जाते थे जिस पर उन्हें भारी भरकम ब्याज भरना पड़ता था जिसके कारण वे कर्ज के बोझ तले दब जाते थे। इसी समस्या को खत्म करने के लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना (केसीसी) की शुरुआत की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2020-21 के मद्देनजर इस योजना के लिए 15 लाख करोड़ के आवंटन की घोषणा की है।
नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रुरल डेवलपमेंट ने इसके बारे में सरकार को परामर्श दिया था जिसके बाद इस योजना को धरातल पर लाया गया। किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए कमर्शियल बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के जरिए भी किसानों को लोन दिए जाते हैं। इसे प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना भी कहा जाता है। जानते हैं इस योजना के फायदे और किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं इसके बारे में।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।