wholesale inflation in june : जून में थोक महंगाई दर 1.81% घटी लेकिन खाने वाली चीजें हुईं महंगी

wholesale inflation in june : जून महीने की थोक महंगाई दर में गिरावट हुई है। मासिक आंकड़ों पर आधारित सालाना महंगाई दर जून 2020 में 1.81% घटी है।

Wholesale inflation declined to 1.81% in June, but food items became expensive
थोक महंगाई दर 1.81% घटी  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर गिर गई है
  • ईंधन और बिजली के दाम में गिरावट रही
  • मई में थोक महंगाई दर 3.21% घटी थी

wholesale inflation in june : जून महीने की खुदरा महंगाई दर जारी होने के एक दिन बाद 14 अप्रैल को थोक महंगाई दर जारी की गई है। थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर सालाना आधार पर जून 2020 में 1.81% घट गई। इससे पिछले महीने यानी मई में थोक महंगाई दर 3.21% घटी थी। इस लिहाज से जून की गिरावट कुछ कम हुई है। इस दौरान ईंधन और बिजली के दाम में गिरावट रही जबकि खाद्य पदार्थ (खाने वाली चीजें) महंगे हुए।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की यहां जारी रिलीज कहा गया है कि थोक मूल्य सूचकांक ( WPI) के मासिक आंकड़ों पर आधारित सालाना महंगाई दर जून 2020 में 1.81% घटी है। एक साल पहले इसी माह में यह 2.02% ऊपर थी।

वहीं खाद्य वस्तुओं में जून महीने के दौरान महंगाई दर सालाना आधार पर 2.04% रही। इससे पिछले महीने यह 1.13% रही थी। ईंधन और बिजली समूह के सूचकांक में 13.60% की गिरावट रही। हालांकि इससे पिछले महीने मई में इस समूह में 19.83% की गिरावट थी।

विनिर्मित उत्पादों की यदि बात की जाए तो जून में इनकी महंगाई दर 0.08% रही जबकि मई में इनमें 0.42% की गिरावट आई थी। बहरहाल, मंत्रालय ने कहा है कि अप्रैल की WPI महंगाई 1.57% रही है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर