थोक महंगाई दर अप्रैल में अब तक के उच्चतम स्तर पर, दाल, फल, अंडा, मांस, मछली के दाम सातवें आसमान पर

बिजनेस
भाषा
Updated May 17, 2021 | 15:53 IST

अंडा, मांस, मछली, दालों, फलों के दाम में काफी बढ़ोतरी की वजह से थोक महंगाई दर अप्रैल में अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।

Wholesale inflation rises to an all-time high in April; prices of pulses, fruits, poultry, meat and fish hit seventh high
थोक महंगाई में काफी बढ़ोतरी  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • अप्रैल में दालों की महंगाई दर 10.74 फीसदी थी
  • फलों में यह 27.43 फीसदी रही
  • ईंधन और बिजली की महंगाई अप्रैल में 20.94 प्रतिशत रही,

नई दिल्ली : कच्चे तेल और विनिर्मित वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारण थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल में अब तक के उच्चतम स्तर 10.49 प्रतिशत पर पहुंच गई। इसके अलावा पिछले साल अप्रैल के कम आधार ने भी अप्रैल 2021 के दौरान मुद्रास्फीति (महंगाई दर) में हुई बढ़ोतरी में योगदान दिया। मार्च 2021 में डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति 7.39 प्रतिशत और अप्रैल 2020 में ऋणात्मक 1.57 प्रतिशत थी। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति में लगातार चौथे महीने तेजी हुई है। 

इस दौरान अंडा, मांस और मछली जैसी प्रोटीन युक्त खाद्य उत्पादों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के चलते खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति 4.92 प्रतिशत रही। हालांकि, सब्जियों की कीमतों में 9.03 प्रतिशत की कमी हुई। दूसरी ओर अंडा, मांस और मछली की कीमतें 10.88 फीसदी बढ़ीं।

अप्रैल में दालों की महंगाई दर 10.74 फीसदी थी, जबकि फलों में यह 27.43 फीसदी रही। इसी तरह ईंधन और बिजली की मुद्रास्फीति अप्रैल में 20.94 प्रतिशत रही, जबकि विनिर्मित उत्पादों में यह 9.01 प्रतिशत थी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा कि अप्रैल 2021 (अप्रैल 2020 के मुकाबले) में मासिक डब्ल्यूपीआई पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक दर 10.49 प्रतिशत थी। मंत्रालय ने कहा कि मुख्य रूप से कच्चे तेल, पेट्रोल और डीजल जैसे खनिज तेलों और विनिर्मित उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते अप्रैल 2021 में मुद्रास्फीति की वार्षिक दर पिछले साल के इसी महीने की तुलना में अधिक है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर