बीजिंग/नई दिल्ली : आपदा को अवसर में बदल देने वाले कारोबारियों का जब कभी जिक्र होगा, चीन के कई उद्योगपतियों का नाम इसमें सबसे ऊपर होगा। इन्हीं में बोतलबंद पानी और कोरोना के टीके बनाने वाले चीन के बिजनेस टायकून झोंग शानशान भी हैं, जिनकी संपत्ति में इस साल खूब इजाफा हुआ है। झोंग शानशान अब न केवल एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं, बल्कि उन्होंने अकूत संपत्ति अर्जित करने के मामले में चीन के सबसे रईस शख्स अलीबाबा के जैक मा को भी पीछे छोड़ दिया है।
दुनिया के सबसे अमीर शख्स को लेकर सितंबर में ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स की रिपोर्ट आई थी, जिसमें झोंग शानशान को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में 17वें नंबर पर शुमार किया गया था। एशिया में वह मुकेश अंबानी के बाद दूसरे सबसे अमीर शख्स शख्स कहलाए। तभी ऐसा अनुमान जताया गया था कि जिस रफ्तार से उनकी संपत्ति में इजाफा हो रहा है, वह भारत में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी को कड़ी टक्कर दे सकते हैं और अब जो डेटा सामने आया है, उसमें यही बात नजर आ रही है।
झोंग (66) का कारोबार पत्रकारिता, मशरूम की खेती और स्वास्थ्य क्षेत्र तक फैला हुआ है। जो नया डेटा सामने आया है, उसके मुताबिक इस साल झोंग का नेटवर्थ 70.9 अरब डॉलर से बढ़कर 77.8 अरब डॉलर हो गया है और इसके साथ ही वह दुनिया में 11वें सबसे अमीर शख्स हो गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स की नई रिपोर्ट के मुताबिक, यह संपत्ति में तेज गति से बढ़ोतरी का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है, वह भी ऐसे में जबकि इस साल तक उन्हें चीन से बाहर कम ही लोग जानते थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।