PM Kisan Samman Nidhi Yojana 10 Kist, PM Kisan Yojana 10th Installment Date: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को इसकी 10वीं किस्त जल्द जारी की जाएगी। केंद्र सरकार ने नए साल पर किसानों को तोहफा देने का फैसला किया है। यह राशि नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी, 2022 को जारी की जाएगी, जिसके लिए ई-केवाईसी होना बेहद जरूरी है। प्रधानमंत्री इस दिन किसानों से मुखातिब भी होंगे। किसान इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए pmindiawebcast.nic.in के जरिये या फिर दूरदर्शन के माध्यम से जुड़ सकते हैं।
किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जनवरी, 2022 को किसान उत्पादक संगठनों को इक्विटी अनुदान भी जारी करेंगे। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 12 बजे लाभार्थियों को उनके बैंक खाते में पैसे जारी किए जाएंगे। लाभार्थियों की सूची भी जारी कर दी गई है, जिसमें किसान अपना नाम देख सकेंगे। इसके तहत सालाना 6 हजार रुपये किसानों को दो-दो हजार रुपये के तीन किस्तों में दिए जाते हैं।