हांगकांग
Petrol Prices by Countries: इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा यह सर्वेक्षण 16 अगस्त से 12 सितंबर 2021 के बीच किया गया था। उस समय एक लीटर अनलेडेड पेट्रोल की कीमत लगभग 21 फीसदी बढ़ गई थी। वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स 2021 (Worldwide Cost of Living index 2021) में प्रकाशित हुई विश्व में सबसे महंगा पेट्रोल वाले 10 शहरों की लिस्ट में पहले स्थान पर हांगकांग है। हालांकि 2021 में हांगकांग दुनिया का पांचवां सबसे महंगा शहर (most expensive city in the world) बनकर उभरा, लेकिन यहां पेट्रोल सबसे महंगा है। 2011 में हांगकांग में अनलेडेड पेट्रोल की कीमत 2.13 डॉलर प्रति थी, जो 2016 में घटकर 1.73 डॉलर हो गई। 2020 में कीमत बढ़कर 2.19 डॉलर और 2021 में 2.50 डॉलर हो गई।