Aditya Birla Money के Sr. VP, Vivek Mahajan से खास Exclusive बातचीत | Swadesh Exclusive

बिजनेस
Updated Nov 23, 2021 | 19:17 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Aditya Birla Money के Sr. VP, विवेक महाजन की ET Now Swadesh के साथ Exclusive बातचीत

Fill 1
00:08
Speed
0.5 X
0.75 X
1 X
1.25 X
1.5 X
2 X

ET Now Swadesh के साथ Aditya Birla Money के Sr. VP, विवेक महाजन की Exclusive बातचीत हुई, उन्होंने अपनी इस बातचीत में कहा कि बाजार में कंसोलिडेशन चल रहा है, FIIs की बिकवाली से बाजार में गिरावट है और क्या आगे फिर से बाजार में तेजी देखने को मिलेगी इसपर भी अपनी राय दी। विवेक महाजन की राय में फिनटेक कंपनियों में लगातार सेलिंग देखी गई है, न्यू एज कंपनियों में वैल्युएशन एडजस्टमेंट को लेकर भी उन्होंने अपनी राय दी। इसके साथ ही विवेक महाजन ने बाजार संभलने की कोशिश में है, क्या निवेशकों को संभलकर चलने की जरुरत? या एक बार फिर दिखेगा बूम? इन सभी सवालों के जवाब दिए। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर