BharatPe, Rajnish Kumar Exclusive: Technology से कितना बदला बैंकिंग का तरीका ?

बिजनेस
Updated Dec 02, 2021 | 12:07 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

बड़े निजी और PSU बैंकों ने टेक्नोलॉजी पर खर्च बढ़ाया, बैंकिंग में और बढ़ेगा टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल?

Technology से कितना बदला बैंकिंग का तरीका? | BharatPe, Rajnish Kumar
Technology से कितना बदला बैंकिंग का तरीका? | BharatPe, Rajnish Kumar 

ET Now Swadesh के साथ BharatPe के चेयरमैन रजनीश कुमार ने आज Exclusive बातचीत की, इस बातचीत में उन्होंने भारतीय बाजार में निवेश की संभावनाओं,रिटेल, होम लोन और पर्सनल लोन में अच्छी क्रेडिट ग्रोथ, कॉरपोरेट की ग्रोथ धीमी, प्राइवेट सेक्टर की इंवेस्टमेंट से बढ़ेगी कॉरपोरेट क्रेडिट ग्रोथ की रफ्तार, बड़े निजी और PSU बैंकों ने टेक्नोलॉजी पर खर्च और बैंकिंग सेक्टर में बढ़े रहे टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर जानकारी दी, साथ ही यह भी बताया कि Technology के इस्तेमाल से कितना बदला बैंकिंग का तरीका? बता दें कि रजनीश कुमार SBI के अध्यक्ष के रूप में काम कर चूकें हैं, अभी हाल ही में उन्होंने BharatPe के चेयरमैन की जिम्मेदारी संभाली है। पूरी बातचीत यहां देखें। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर