नई दिल्ली। दुनियाभर में सोने की कीमत (Gold Price) लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन की ओर से तय की जाती है। एलबीएमए हर दिन दो बार प्राइस जारी करती है। इसे पूरी दुनिया में फॉलो किया जाता है, चाहे वो वायदा बाजार हो या हाजिर बाजार। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज भी एलबीएमए के प्राइस को ट्रैक करता है। इसके अलावा भी कई फैक्टर्स कीमत को प्रभावित करते हैं। इम्पोर्ट ड्यूटी और अन्य टैक्स के बाद घरेलू बाजार में कीमत तय होती है। आपको हमेशा हॉलमार्किंग वाला सोना खरीदना चाहिए। ये शुद्धता का सबसे बड़ा प्रमाण होता है। इसमें भारतीय मानक ब्यूरो यानी BIS का लोगो होता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।