Svamitva scheme : पीएम मोदी बोले-गांव मोहल्ले में उड़ने वाला यह ड्रोन, गांवों को देगा नई उड़ान

PM Modi distributes e-property cards : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि गांवों की जो ताकत है, गांव के लोगों की जो जमीन है, जो घर है, उसका उपयोग गांव के लोग अपने विकास के लिए पूरी तरह कर ही नहीं पाते थे।

PM Modi distributes e-property cards to 1,71,000 beneficiaries of Svamitva scheme
मध्य प्रदेश में स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को ई-प्रॉपर्टी कार्ड सौंपे।  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • पीएम मोदी ने स्वामित्व योजना के 1,71,000 लाभार्थियों को ई-प्रॉपर्टी कार्ड सौंपे
  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री ने योजना के लाभार्थियों से बातचीत की
  • पीएम ने कहा-गांव में उड़ने वाला यह ड्रोन, देश के विकास में अहम साबित होगा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में स्वामित्व योजना (Svamitva scheme) के 1,71,000 लाभार्थियों को ई-प्रॉपर्टी कार्ड सौंपे। इस मौके पर उन्होंने इस योजना के लाभार्थियों से बातचीत भी की। इस कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट में हुई लेकिन सरकार इसे अब देश के अन्य हिस्सों में ले जा रही है। 

पीएम ने इस योजना के लिए सांसदों को दी बधाई

इस योजना को अमल में लाने के लिए सांसदों ने बहुत तेजी के साथ काम किया। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। पीएम ने कहा कि आज 3000 गांवों के 1.70 लाख से ज्यादा परिवारों को प्रॉपर्टी कार्ड 'अधिकारी अभिलेख' मिला है। इससे इन लोगों के जीवन में खुशहाली आएगी। उन्होंने कहा, 'पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को, स्ट्रीट वेंडर्स को बैंकों से जोड़ा जा रहा है। इस योजना के माध्यम से 25 लाख से ज्यादा साथियों को 2500 करोड़ रुपए से अधिक की मदद दी गई है। इसमें भी यूपी के 7 लाख से ज्यादा साथियों ने स्वनिधि योजना का लाभ लिया है।'

गांव में संपत्ति विवाद पर बहुत समय खराब होता है-पीएम

पीएम ने आगे कहा, 'गांवों की जो ताकत है, गांव के लोगों की जो जमीन है, जो घर है, उसका उपयोग गांव के लोग अपने विकास के लिए पूरी तरह कर ही नहीं पाते थे। उल्टा, गांव की ज़मीन और गांव के घरों को लेकर विवाद, लड़ाई-झगड़े, अवैध कब्ज़ों में गांव के लोगों की ऊर्जा, समय और पैसा और बर्बाद होता था। ये हम अक्सर कहते-सुनते आए हैं कि भारत की आत्मा गांव में बसती है। लेकिन आज़ादी के दशकों-दशक बीत गए, भारत के गांवों के बहुत बड़े सामर्थ्य को जकड़ कर रखा गया।  हमने इस कोरोना काल में भी देखा है कि कैसे भारत के गांवों ने मिलकर एक लक्ष्य पर काम किया, बहुत सतर्कता के साथ इस महामारी का मुकाबला किया।'

'विकास के नए अवसर लाएगी यह योजना'

पीएम ने कहा कि बाहर से आए लोगों के लिए रहने के अलग इंतजाम हों, भोजन और काम की व्यवस्था हो, वैक्सीनेशन से जुड़ा काम हो, भारत के गांव बहुत आगे रहे। देश के गांवों को, गांवों की प्रॉपर्टी को, ज़मीन और घर से जुड़े रिकॉर्ड्स को अनिश्चितता और अविश्वास से निकालना बहुत ज़रूरी है। इसलिए पीएम स्वामित्व योजना, गांव के हमारे भाइयों और बहनों की बहुत बड़ी ताकत बनने जा रही है। स्वामित्व योजना, सिर्फ कानूनी दस्तावेज़ देने की योजनाभर नहीं है, बल्कि ये आधुनिक टेक्नॉलॉजी से देश के गांवों में विकास और विश्वास का नया मंत्र भी है। ये जो ‘गांव-मोहल्ले में उड़न खटोला’ उड़ रहा है, ये जो ड्रोन उड़ रहा है, वो भारत के गांवों को नई उड़ान देने वाला है।'


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर