Corporate Connection: Star Health की IPO listing और Corona के नए वेरिएंट की एंट्री पर Management

बिजनेस
Updated Nov 30, 2021 | 13:57 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

कोरोना के नए वेरिएंट की एंट्री के बाद Star Health ने पॉलिसी में किस तरह का बदलाव किया?

Star Health की IPO listing और Corona के नए वेरिएंट की एंट्री पर Management | Corporate Connection
Star Health की IPO listing और Corona के नए वेरिएंट की एंट्री पर Management | Corporate Connection 

ET Now Swadesh के खास शो Corporate Connection में आज Insurance Sector की दिग्गज Company Star Health के दोनों Managing Director Anand Roy और Dr S Prakash से exclusive बातचीत हुई, कंपनी के MD, डॉ एस प्रकाश ने कोरोना के नए वेरिएंट की एंट्री के बाद Star Health की पॉलिसी में किस तरह का बदलाव हुआ इसकी जानकारी दी। बता दें कि स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी (Star Health Alied Insurance Company) का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 2 दिसंबर तक खुला रहेगा। इसके आईपीओ के लिए मूल्य बैंड ₹870-900 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। स्टार हेल्थ ने सोमवार को बताया कि उसने अपने आईपीओ (IPO) से पहले एंकर निवेशकों से 3,217 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर