Chandigarh Drug Trafficking: चंडीगढ़ में बढ़ रहे नशे के जाल को तोड़ने के लिए अब एक नई फोर्स शहर में कार्य करेगी। इस फोर्स का नाम एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स है। इसका गठन नारको को-ऑर्डिनेशन सेंटर (एनसीओआरडी) की राज्य स्तरीय बैठक में किया गया। इसका नेतृत्व आईजी रैंक के अधिकारी करेंगे। यह टीम सिर्फ शहर में फैलते नशे के चलन को रोकने के लिए काम करेगी।
यह बैठक यूटी प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें एनसीबी के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने एनसीओआरडी के पूरे एजेंडे पर प्रेजेंटेशन दिया। इस बैठक में शहर के अंदर फैलते नशे के जाल पर चर्चा करने के साथ इसे खत्म करने के तरीकों पर भी चर्चा की गई। इसमें ही फैसला लिया गया कि अब एक ऐसे फोर्स का गठन किया जाएगा जो सिर्फ नशे के इस जाल को तोड़ने के लिए कार्य करेगी।
बैठक में सबसे ज्यादा चर्चा इंटरनेट के माध्यम से चलाए जा रहे नशे के रैकेट पर की गई। अधिकारियों ने बताया कि इस समय नशे के रैकेट को चलाने के लिए तस्कर सबसे ज्यादा इंटरनेट का प्रयोग कर रहे हैं। जिसके बाद फैसला लिया गया कि चंडीगढ़ की साइबर सेल पुलिस की तरफ से एक समर्पित एंटी डार्क नेट सेल स्थापित किया जाएगा। यह टीम डार्क वेब के माध्यम से नशीली दवाओं के व्यापार की जांच करेगी। इस परियोजना में कॉलेज के छात्रों आदि को शामिल किया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि इस फोर्स में कुत्तों को भी शामिल किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार नशा तस्करी के लिए इस समय सबसे ज्यादा डाक और कूरियर का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसे रोकने व जांच के लिए प्रमुख डाक केंद्रों पर खोजी कुत्तों को तैनात कर स्कैनर लगाए जाएंगे। इस फोर्स के कार्य करने के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। जहां पर लोग शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इस फोर्स को ड्रग्स तस्करी रोकने के लिए दूसरी एजेंसियों से विशेष ट्रेनिंग भी दिलाई जाएगी।