Chandigarh News: चंडीगढ़ से दिल्ली आना अब पड़ेगा महंगा, दप्पर टोल प्लाजा पर बढ़ा टोल टैक्‍स, जानें नई दरें

Chandigarh News: चंडीगढ़- अंबाला नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों को बुधवार यानी आज रात से टोल टैक्‍स के रूप में ज्‍यादा भुगतान करना होगा। दप्पर टोल प्लाजा के टोल टैक्‍स में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, जो 31 अगस्त को रात 12 बजे से लागू हो जाएगा।

Toll tax rate hike
दप्पर टोल प्लाजा के टोल टैक्‍स की दरों में बढ़ोतरी  |  तस्वीर साभार: Representative Image
मुख्य बातें
  • वर्ष 2019 के बाद टोल टैक्‍स में की गई बढ़ोतरी
  • टोल टैक्‍स की दर में 10 से 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी
  • बुधवार यानी आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगी टोल टैक्‍स दर

Chandigarh News: चंडीगढ़ से दिल्‍ली तक का सफर आज यानी 31 अगस्त की रात से महंगा हो गया है। चंडीगढ़-अंबाला नेशनल हाईवे पर लालड़ू के पास स्थित दप्पर टोल प्लाजा पर अब वाहन चालकों को टोल टैक्स के रूप में अतिरिक्‍त भुगतान करना पड़ेगा। टोल टैक्स में पहले के मुकाबले 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। टोल टैक्स की ये नई दरें आज रात यानी 31 अगस्त रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी। ऐसे में वाहन चालकों को एक सिंतबर से अतिरिक्‍त ट्रैरिफ के साथ भुगतान करना पड़ेगा।

बता दें कि दप्पर टोल प्लाजा से गुजरने वाले कार चालकों को अभी तक एक तरफ का टोल टैक्‍स 40 रुपये देना पड़ता था, लेकिन अब यह बढ़कर 40 से 45 रुपये हो गया है। वहीं अभी तक 24 घंटे के डबल साइड के 60 रुपये लगते थे, इस चार्ज में भी बढ़ोतरी की गई है। अब वाहन चालकों को दोनों तरफ का 70 रुपये का भुगतान करना होगा। बढ़ा हुआ यह टोल टैक्‍स उन वाहन चालकों के जेब पर ज्‍यादा असर डालेगा, जो प्रतिदिन चंडीगढ़ से अंबाला या दिल्‍ली तक का सफर करते हैं।

यह होगी बड़े वाहनों की टोल टैक्‍स दर

दप्पर टोल कंपनी के सीआरओ दीपक ने बढे हुए टोल रेट की जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले आखिरी बार टोल टैक्स में 2019 में बढ़ोतरी की गई थी। अब करीब तीन साल बाद यह वृद्धि की गई है। नई दरों के अनुसार अब कार, पैसेंजर वैन व अन्‍य हल्‍के वाहन का अब वन साइड का 45 रुपये और डबल साइड का 70 रुपये टोल टैक्‍स लगेगा। वहीं इन वाहनों का मंथली पास बनवाने की जगह 1215 रुपये की जगह 1375 रुपये देने होंगे। वहीं लाइट गुड्स व्हीकल का पहले वन साइड 70 रुपये टोल टैक्स लगता था जो अब 80 रुपये हो गया है। वहीं, डबल साइड का 105 रुपये की जगह अब 120 रुपये हो गया है। इसी तरह, मासिक पास के पहले 2125 रुपये लगते थे अब 2405 रुपये लगेंगे। बस और ट्रक जैसे बड़े वाहनों का सिंगल साइड 140 रुपये से बढ़कर 160 रुपये हो गया और डबल साइड का 215 रुपये से बढ़कर 240 रुपये टोल टैक्‍स हो गया है। वहीं, इन वाहनों का जो मासिक पास पहले 4255 रुपये में बनता था, अब 4805 रुपये में बनेगा।

अगली खबर