Har Ghar Tiranga: चंडीगढ़ प्रशासन इन 31 सेंटर्स पर वितरित करेगा तिरंगा, जानें कीमत और ध्‍वज वितरण का समय

Har Ghar Tiranga: स्‍वतंत्रता दिवस को लेकर शुरू किए गए हर घर तिरंगा अभियान को सार्थक बनाने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन राष्ट्रीय ध्वज वितरण कर रहा है। इसके लिए शहर में अगल-अलग जगहों पर 31 सेंटर खोले गए हैं। जहां से शहरवासी सुबह 10 से शाम 5 बजे तक राष्ट्रीय ध्वज ले सकते हैं। इन सभी सेंटर पर लोगों को 20 रुपये 40 पैसे में राष्ट्रीय ध्वज दिया जाएगा।

Har Ghar Tiranga Abhiyan
तिरंगा वितरण के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने बनाए 31 सेंटर   |  तस्वीर साभार: Representative Image
मुख्य बातें
  • राष्ट्रीय ध्वज वितरण के लिए शहर में बनाए गए 31 सेंटर
  • सुबह 10 से शाम 5 बजे तक शहरवासी खरीद सकते हैं तिरंगा
  • इन सेंटरों पर लोगों को 20 रुपये 40 पैसे में मिलेगा तिरंगा

Har Ghar Tiranga: 75वें आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुटा है। केंद्र सरकार की तरफ से इस बार 13 और 15 अगस्‍त को सभी भवनों पर तिरंगा झंडा फहराने के लिए हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान को सार्थक बनाने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन इस समय लोगों तक तिरंगा झंडा पहुंचाने में लगा है। इसके तहत अब प्रशासन द्वारा शहर में 31 ऐसे सेंटर बनाए हैं, जहां से शहरवासी राष्ट्रीय ध्वज ले सकेंगे। इन सभी सेंटर पर लोगों को 20 रुपये 40 पैसे में राष्ट्रीय ध्वज दिया जाएगा। प्रशासन का कहना है कि, यह सिर्फ लागत कीमत है, इससे किसी तरह का फायदा नहीं लिया जा रहा है। इन सेंटरों पर लोग सुबह 10 से शाम 5 बजे तक जाकर राष्ट्रीय ध्वज खरीद सकते हैं।

चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शहर में जिन 31 जगहों पर सेंटर बनाए गए हैं, उनमें सेक्टर-8 स्थित सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-11 स्थित सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-15 स्थित समुदायिक केंद्र, सेक्टर-18 स्थित सामुदायिक केंद्र पालिका बाजार शामिल हैं। इसके अलावा सेक्टर-19 और सेक्टर-20 की सिविल डिस्पेंसरी पर सेक्टर-21 के समुदायिक केंद्र और सेक्टर-23 जंज घर पर भी राष्ट्रीय ध्वज उपलब्‍ध रहेगा। इसी तरह सेक्टर-25, 36, 30, 33 के सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-35 की सिविल डिस्पेंसरी, सेक्टर-42, 43 और 47 के सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-51 केएमसी पेट्रोल पंप और फेस-2 स्थित इंडस्ट्रियल एरिया एवं एमसी पेट्रोल पंप पर भी राष्ट्रीय ध्वज मिलेगा।

अन्‍य कॉलोनियों व ग्रामीण क्षेत्र में भी सेंटर

सेक्‍टरों के अलावा अन्‍य कॉलोनियों व ग्रामीण क्षेत्र के लिए भी कई सेंटर बनाए गए हैं। ये सेंटर धनास मिल्क कॉलोनी के सामुदायिक केंद्र, गांव तड़पा के पीर बाबा मंदिर के पास, मनीमाजरा के उप कार्यालय, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 के फायर स्टेशन, मनीमाजरा गोविंदपुरा के सामुदायिक केंद्र, मौली जागरण कंपलेक्स के सामुदायिक केंद्र, मक्खन माजरा संपर्क केंद्र, गांव हल्लोमाजरा के गवर्नमेंट हाईस्कूल, सेक्टर-26 मंडी मार्केट समिति भवन राम दरबार स्थित मार्केट एरिया नजदीक सामुदायिक केंद्र और दद्दू माजरा कॉलोनी के सामुदायिक केंद्र पर सेंटर बनाए गए हैं।

अगली खबर