आज का मौसम, 02 September 2024 Highlight: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, दिल्ली में हुई बरसात
हरियाणा में तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट
हरियाणा में फिर से मौसम बदल गया है। एक बार फिर से यहां मॉनसून की हवाएं एक्टिव हो गई हैं। मौसम विभाग ने आज 2 सितंबर से 5 सितंबर तक हरियाणा के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना जताई है। आज का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी या तूफान आएगा? इन सभी मौसम से जुड़े सवालों का जवाब के लिए देखें पल पल का अपडेटतेलंगाना में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 16 लोगों की मौत
तेलंगाना में भारी बारिश के दौरान विभिन्न वर्षाजनित घटनाओं में कम से कम 16 लोगों की जान चली गई और कुछ लोग अब भी लापता हैं। वहीं, मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने केंद्र से राज्य में बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का आग्रह करने का फैसला किया है। राज्य के आईटी एवं उद्योग मंत्री डी. श्रीधर बाबू ने संवाददाताओं को बताया कि नुकसान की रिपोर्ट मिलने के बाद ही पूरा ब्यौरा पता चल पाएगा।आंध्र प्रदेश में बारिश से संबंधित घटनाओं में 15 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश में बीते तीन दिन में हुई भीषण बारिश से जुड़ी घटनाओं में 15 लोगों की मौत हो गई। सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी। आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, विजयवाड़ा के मोगलराजपुरम में भूस्खलन के कारण पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि विजयवाड़ा ग्रामीण, जी कोंडरू मंडल और रेड्डीगुडेम मंडल में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। ये सभी इलाके एनटीआर जिले में आते हैं।चमोली में लैंडस्लाइड से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
उत्तराखंड के चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भारी बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन के चलते बंद हो गया है। बारिश के कारण कर्णप्रयाग- ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग समेत सीमा को जोड़ने वाली ज्योतिर्मठ- मलारी सड़क भी भूस्खलन के कारण अवरुद्ध है।हिमाचल प्रदेश में बारिश की बजह से 100 से अधिक सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 707 सहित कुल 109 सड़कें बंद हो गईं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने यह जानकारी दी। स्थानीय मौसम विभाग ने मंगलवार तक चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, कुल्लू और किन्नौर के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर की बाढ़ का खतरा होने की चेतावनी दी है।इसके साथ मंगलवार तक राज्य के विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश, आंधी और गरज के साथ बारिश का ‘येलो’ अलर्ट भी जारी किया है।राजस्थान के 6 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान के कोटा, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बारां और झालावाड़ में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान शहर में झमाझम बारिश होगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।दिल्ली के साकेत में भारी बारिश के कारण गिरा पेड़, यातायात प्रभावित
#WATCH दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के साकेत इलाके में भारी बारिश से पेड़ गिरने के कारण यातायात प्रभावित हुआ। pic.twitter.com/TsQl52EotP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
महाराष्ट्र के 3 जिलों में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में बारिश के विभिन्न अलर्ट जारी किए हैं। विभाग ने परभणी, नांदेड़, हिंगोली में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान लोगों को अधिक से अधिक घर में रहने की सलाह दी गई है। आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर जाएं।
तेलंगाना में भारी बारिश के कारण मुन्नेरू नदी का जलस्तर बढ़ा
#WATCH तेलंगाना: भारी बारिश के कारण खम्मम के प्रकाश नगर में मुन्नेरू नदी का जलस्तर बढ़ गया है। pic.twitter.com/FGsEk856yf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2024
लखनऊ में बारिश से उमस में राहत
लखनऊ में सोमवार को जोरदार बारिश हुई। जिससे उमस से बड़ी राहत मिली है। आज भी लखनऊ में बारिश होने की संभावना है। यूपी में इस पूरे हफ्ते बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और हल्की बारिश होने के भी आसार हैं।दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट
दिल्ली में सोमवार को बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान जताया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे तक आर्द्रता 88 प्रतिशत दर्ज की गई।यूपीं में आज कैसा रहेगा मौसम
यूपी में सोमवार से बारिश का दायरा बढ़ने वाला है। आज पश्चिमी हिस्से में अनेक स्थानों पर बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान दोनों हिस्सों में ही भारी बारिश का अलर्ट नहीं है।राजस्थान में अभी सक्रिय रहेगा मानसून
राजस्थान में मानसून लगातार सक्रिय है और राज्य में अब तक सामान्य से लगभग 50 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में बारिश का दौर अभी कम से कम एक सप्ताह और जारी रहेगा। मौसम केंद्र जयपुर के प्रभारी राधेश्याम शर्मा के अनुसार, एक नये मौसमी तंत्र के प्रभाव से राजस्थान में अगले सप्ताह बारिश का एक नया दौर शुरू होगा। उन्होंने बताया कि इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी और आगामी एक सप्ताह तक कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है। शर्मा के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने तथा दो-तीन सितंबर से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका है।
दिल्ली के कई हिस्सों में हुई बारिश
तेलंगाना में बहुत भारी बारिश का रेल अलर्ट
मौसम विभाग ने दो सितंबर को तेलंगाना के आदिलाबाद, निजामाबाद, राजन्ना सिरसिला, यादाद्री भुवनगिरी, विकाराबाद, संगारेड्डी, कामारेड्डी और महबूबनगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। इस पूर्वानुमान के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। रविवार को कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई। हैदराबाद में भी भारी बारिश हुई और रात भर जारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया। हैदराबाद जिले में और अधिक भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण दो सितंबर को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
तेलंगाना में बारिश से 9 लोगों की मौत
तेलंगाना में बारिश से संबंधित अलग-अलग घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई। रविवार को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी रही। भारी बारिश के बाद राज्य में कई जगहों पर नाले उफान पर हैं और निचले इलाकों में पानी भर गया है। बाढ़ के पानी ने गांवों के बीच सड़क संपर्क को बाधित कर दिया है। भारी बारिश और हवाओं के प्रभाव से कई पेड़ उखड़ गए हैं, जबकि कई पेड़ों की शाखाएं टूटकर सड़कों पर गिर पड़ीं।
भारी बारिश और जलभराव के कारण 99 ट्रेन रद्द
दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश और कई स्थानों पर पटरियों पर जलभराव के कारण 99 ट्रेन रद्द कर दी गईं और चार ट्रेन आंशिक रूप से रद्द कर दी गईं, जबकि 54 ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया।
आंध्र प्रदेश में भारी भारिश का अलर्ट
आंध्र प्रदेश में कई स्थानों में बारिश होने की आशंका है तथा कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार श्रीकाकुलम, विजयनगरम, पार्वतीपुरम मन्यम, अल्लूरी सीताराम राजू, काकीनाडा और नांदयाल जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक आर. कुरमंध ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि कृष्णा नदी के उफान पर होने के कारण विजयवाड़ा में प्रकाशम बैराज पर प्रथम स्तर की चेतावनी जारी की गई है, इसके चलते भारी जल प्रवाह हो रहा है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited