प्रदूषण से हांफ रही दिल्ली, 500 पार AQI, इन राज्यों में भी हवा का बुरा हाल
प्रदूषण संकट: कृत्रिम बारिश चाहती है दिल्ली सरकार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण मंगलवार को भी खतरनाक स्तर में रहने के बीच दिल्ली सरकार ने शहर में कृत्रिम बारिश कराने पर जोर दिया और सामान्य जनजीवन को प्रभावित करने वाले इस संकट से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग की। दिल्ली की वायु गुणवत्ता में तकनीकी रूप से थोड़ा सुधार हुआ है और वायु गुणवत्ता सूचकांक पिछले दिन के 490 से घटकर 460 हो गया है, लेकिन यह अभी भी बेहद गंभीर श्रेणी में है।क्लाउड सीडिंग’ के लिए आईआईटी कानपुर करेगी सहयोग
दिल्ली की आम आदमी पार्टी(आप) सरकार ने पूर्व में ‘क्लाउड सीडिंग’ की व्यवहार्यता का पता लगाने के लिए आईआईटी कानपुर के साथ सहयोग किया था, लेकिन नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए), केंद्रीय गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय सहित केंद्रीय एजेंसियों से मंजूरी न मिलने के कारण प्रक्रियागत बाधाओं के चलते इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हो सकी थी।बदतर वायु गुणवत्ता के बीच डीटीसी के अनुबंधित कर्मचारियों की हड़ताल
राष्ट्रीय राजधानी में बदतर वायु गुणवत्ता के बीच दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के अनुबंधित चालकों एवं परिचालकों की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही, जिसकी वजह से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता रविवार से ही “अत्यंत गंभीर” श्रेणी में बनी हुई है, तथा वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार 450 से ऊपर दर्ज किया जा रहा है।दिल्ली में प्रदूषण : डीयू-जेएनयू के बाद जामिया में भी ऑनलाइन कक्षाएं
राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘अति गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने सभी नामांकित विद्यार्थियों के लिए 23 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की है। यह फैसला वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए लिया गया। दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 460 दर्ज किया गया, जो ‘अति गंभीर’ श्रेणी में आता है।दिल्ली के अस्पतालों को सांस की बीमारियों के मरीजों को सुविधाएं देने का निर्देश
दिल्ली सरकार ने (प्रदेश सरकार के) अस्पतालों को सांस की बीमारियों के मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए विशेषज्ञों की टीम गठित करने का निर्देश दिया।पंजाब में 8 गुना से भी अधिक पराली जलाने के केस सामने आए
पंजाब में 9600 मामले सामने आए हैं। यानी पंजाब में 8 गुना से भी अधिक पराली जलाने के केस सामने आए हैं। इस तरह वहां पराली जलाने के मामले नहीं होने चाहिए। इस तरह की कठिनाई आती है तो सबको इसे मिलकर ठीक करना चाहिए, प्रदूषण केवल यहां का विषय नहीं है, कई जगह प्रदूषण की समस्या है।सुप्रीम कोर्ट की इजाजत के बिना दिल्ली में ग्रैप-4 को नहीं हटाया जा सकता
केंद्रीय ऊर्जा, आवासीय एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को करनाल में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों और योजनाओं के जिला स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।नोएडा में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब
उत्तर प्रदेश के नोएडा में मंगलवार शाम को एक्यूआई का स्तर 224 दर्ज किया गया। इससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है और गले में दर्द की समस्या आम हो गई है।दिल्ली में दोपहर तक औसत AQI 400 के पार
दिल्ली की हवा की गुणवत्ता जहरीली बनी हुई है। दिल्ली में दोपहर दो बजे के करीब औसत एक्यूआई 400 के पार बना हुआ है। बता दें कि हवा प्रदूषित होने की वहज से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। आंखों में जलन और गले में दर्द की समस्या आम हो गई है।दिल्ली में प्रदूषण के कारण सांसद मनोज तिवारी ने बांटे मास्क
दिल्ली में प्रदूषण का कहर देखने को मिल रहा है। एक्यूआई 500 के करीब दर्ज किया जा रहा है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के नए उपाध्यक्ष कुलजीत चहल ने दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में लोगों को मास्क बांटे। इस दौरान दोनों नेता आम लोगों को प्रदूषण के प्रति जागरूक करते हुए भी दिखे।प्रदूषण के कारण अस्पतालों में बढ़े मरीज
नोएडा में बढ़ते प्रदूषण के कारण अब सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में सांस और आंखों के मरीज की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जानकारी के मुताबिक तकरीबन 30 प्रतिशत मरीज रोजाना अस्पताल पहुंच रहे हैं जिनको सांस लेने और आंखों में जलन की शिकायत है। डॉक्टर का कहना है कि बिना डॉक्टरी सलाह के कोई भी दवा आंखों में ना डालें और ना ही कोई दवा खाएं।हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होने के कारण गाजियाबाद में छाई धुंध
लखनऊ में हवा की क्वालिटी खराब, आज सुबह दिखी धुंध की चादर
प्रदूषण के चलते धुंध की चादर में ढका ताजमहल
दिल्ली में कर्तव्य पथ और आसपास के इलाके में छाई धुंध की परत
हरियाणा में भी 400 पार एक्यूआई
हरियाणा के कई शहरों में भी हवा खतरनाक बनी हुई है। आज सुबह छह बजे बहादुरगढ़ का एक्यूआई 399, भिवानी का 283, धारूहेड़ा का 437, गुरुग्राम का एक्यूआई 440, जींद का 386, पंचकुला का 182, कुरुक्षेत्र का 291, रोहतक का 400 और यमुना नगर का एक्यूआई 235 दर्ज किया गया है।
यूपी के कई शहरों में खतरनाक हवा
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी प्रदूषण बढ़ा हुआ है। आज सुबह छह बजे गाजियाबाद का एक्यूआई 472 दर्ज हुआ। इसके अलावा नोएडा का एक्यूआई 434, ग्रेटर नोएडा का 389, मेरठ का 403, मुजफ्फरनगर का 267, आगरा का 280, लखनऊ में 244 और बुलंदशहर का 424 दर्ज किया गया है। 201 से 300 के बीच एक्यूआई खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 के ऊपर गंभीर श्रेणी में माना जाता है।
प्रदूषण के कारण नोएडा-गाजियाबाद में चलेंगी ऑनलाइन क्लासेज
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिला प्रशासन ने सोमवार रात को सभी विद्यालयों में 12वीं कक्षा तक की प्रत्यक्ष कक्षाएं स्थगित करने का आदेश दिया और कहा कि क्षेत्र में खराब वायु गुणवत्ता के कारण पढ़ाई ऑनलाइन जारी रहेगी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ‘चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना’ (जीआरएपी) का चौथा चरण लागू होने के बाद यह निर्णय आया है।
प्रदूषण के कारण DU-JNU की प्रत्यक्ष कक्षाएं स्थगित
दिल्ली में वायु गुणवत्ता के बिगड़ते स्तर के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने 23 नवंबर तक और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने 22 नवंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने की घोषणा की। यह निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब दिल्ली और एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) “खतरनाक रूप से उच्च” स्तर पर पहुंच गया है, जिससे स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। डीयू ने एक अधिसूचना में बताया कि प्रत्यक्ष कक्षाएं 25 नवंबर से नियमित रूप से शुरू होंगी।
दिल्ली के 16 इलाकों में एक्यूआई 500
दिल्ली की हवा लगातार खतरनाक होती जा रही है। आज भी राजधानी के अधिकतर इलाकों में एक्यूआई 500 के आसपास ही है। दिल्ली में आज सुबह छह बजे औसत एक्यूआई 494 दर्ज किया गया। इस दौरान 16 इलाकों में एक्यूआई 500 दर्ज हुआ है। दिल्ली में सबसे कम एक्यूआई आईटीओ का रहा। यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 386 दर्ज किया गया। यह बहुत खराब की श्रेणी में आता है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited