नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहला ट्रायल, फ्लाइट की शानदार लैंडिंग; देखें Video

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली कैलिब्रेशन उड़ान का ट्रायल पूरा हुआ। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विमान लैंडिंग करती हुई दिख रही है।

विमान ने भरी उड़ान।

Noida News: एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार हो चुका है। कुछ काम बाकी हैं, जिसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी बीच, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहला ट्रायल पूरा हुआ है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। बताया गया कि बीते गुरुवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली कैलिब्रेशन उड़ान का ट्रायल पूरा हुआ। बता दें कि इस साल के अंत तक एयरपोर्ट का उद्घाटन होना है।

नोएडा एयरपोर्ट पर कैलिब्रेशन ट्रायल

जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। ऐसे में एयरपोर्ट से जुड़ा अपडेट आना बड़ी बात है और इसकी जानकारी खुद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने दी। एयरपोर्ट ने बताया कि पहली बार कैलिब्रेशन उड़ान ट्रायल पूरा किया गया। बताया गया कि इस ट्रायल से यह पता लगाया गया कि एयरपोर्ट पर लगाई गई सभी व्यवस्थाएं सही हैं और वह अच्छे से काम तो कर रही है।

नोएडा एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग

नोएडा एयरपोर्ट ने अपने एक्स हैंडल पर बताया कि नोएडा एयरपोर्ट डीवीओआर कैलिब्रेशन के लिए तैयार है। एयरपोर्ट ने बताया कि बीचक्राफ्ट किंग एयर बी-300 ने उड़ान भरी और यह पता लगाया कि नेविगेशन उपकरण सही से काम कर रहा है। एयरपोर्ट ने दूसरी पोस्ट में एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें विमान की लैंडिंग दिखाई गई है।

End Of Feed