नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहला ट्रायल, फ्लाइट की शानदार लैंडिंग; देखें Video
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली कैलिब्रेशन उड़ान का ट्रायल पूरा हुआ। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विमान लैंडिंग करती हुई दिख रही है।
विमान ने भरी उड़ान।
Noida News: एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लगभग बनकर तैयार हो चुका है। कुछ काम बाकी हैं, जिसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी बीच, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहला ट्रायल पूरा हुआ है, जिसका वीडियो भी सामने आया है। बताया गया कि बीते गुरुवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली कैलिब्रेशन उड़ान का ट्रायल पूरा हुआ। बता दें कि इस साल के अंत तक एयरपोर्ट का उद्घाटन होना है।
नोएडा एयरपोर्ट पर कैलिब्रेशन ट्रायल
जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। ऐसे में एयरपोर्ट से जुड़ा अपडेट आना बड़ी बात है और इसकी जानकारी खुद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने दी। एयरपोर्ट ने बताया कि पहली बार कैलिब्रेशन उड़ान ट्रायल पूरा किया गया। बताया गया कि इस ट्रायल से यह पता लगाया गया कि एयरपोर्ट पर लगाई गई सभी व्यवस्थाएं सही हैं और वह अच्छे से काम तो कर रही है।
यह भी पढ़ेंः Noida Airport: जल्द खत्म होगा इंतजार, नोएडा एयरपोर्ट से उड़ान का समय आया नजदीक; पढ़ें पूरी खबर
नोएडा एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग
नोएडा एयरपोर्ट ने अपने एक्स हैंडल पर बताया कि नोएडा एयरपोर्ट डीवीओआर कैलिब्रेशन के लिए तैयार है। एयरपोर्ट ने बताया कि बीचक्राफ्ट किंग एयर बी-300 ने उड़ान भरी और यह पता लगाया कि नेविगेशन उपकरण सही से काम कर रहा है। एयरपोर्ट ने दूसरी पोस्ट में एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें विमान की लैंडिंग दिखाई गई है।
यह भी पढ़ेंः Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहन भार कम करने की तैयारी, यमुना किनारे बनेगा नया राजमार्ग
क्या है कैलिब्रेशन उड़ान?
बता दें कि जब किसी नए रनवे का निर्माण होता है को वहां की व्यवस्थाओं की जांच करने के लिए कैलिब्रेशन उड़ान आयोजित होते हैं, जिससे यह पुष्टि की जाती है कि सब कुछ सही से काम कर रहा है या नहीं। इनमें रनवे पर लाइट की व्यवस्था, नेविगेशन का कार्य, रनवे, लेआउट और अन्य प्रक्रियाओं पर जानकारी इकट्ठा की जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited