काली डायरी, 28 फोन, दो फर्जी आधार कार्ड... लोन का झांसा देकर ठगी करने वाले फर्जी गिरोह का भंडाफोड़; 11 गिरफ्तार

Insurance Fraud: नोएडा पुलिस ने लोगों को लोन दिलाने और बीमा पॉलिसी के नाम पर फंसा कर ठगी करने वाले एक गिरोह को पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों की गिरफ्तारी शर्मा मार्केट की चौथी मंजिल ग्राम होशियारपुर नोएडा सेक्टर 51 से हुई है।

धोखाधड़ी के आरोपी गिरफ्तार

मुख्य बातें
  • गिरफ्तार लोगों में दो महिलाएं भी शामिल
  • शर्मा मार्केट से चल रही थी धोखाधड़ी
  • गिरोह मासूम लोगों को बनाता था शिकार

Insurance Fraud: नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो लोगों को लोन दिलाने और बीमा पॉलिसी के नाम पर फंसा कर उनसे ठगी किया करता था। इस गिरोह के 9 महिला सदस्यों के साथ 2 पुरूषों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 25 मोबाइल, 81 डाटा शीट, एक रजिस्टर, एक ब्लैक डायरी, दो फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 जुलाई को सीआरटी व थाना सेक्टर 49 पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर लोन व बीमा पॉलिसी के नाम पर दिल्ली एनसीआर के लोगों को अपने जाल में फंसाने वाले 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।इन सभी को शर्मा मार्केट की चौथी मंजिल ग्राम होशियारपुर सेक्टर 51 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।

मास्टरमाइंड ने पूछताछ में उगला सच

पुलिस पूछताछ में आशीष कुमार उर्फ अमित ने बताया कि वह इस सेंटर को चला रहा था। वह एनसीआर क्षेत्र से बाहर राज्यों के लोगों को मोटी कमाई के लालच में लोन व बीमा के नाम पर धोखाधड़ी का काम करता था, जिसमें ये सभी लोग कमीशन पर उसकी मदद करते थे। जिसका जितना काम होता था, उसका उतना कमीशन कैश के रूप में मिल जाता था।
End Of Feed