Noida News: गौतमबुद्ध नगर में 11 थानाध्यक्षों का हुआ तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट
Noida News: गौतमबुद्ध नगर में कानून व्यवस्था को और चाक चौबंद बनाने के लिए 11 थानाध्यक्षों का तबादला किया गया है, जिसकी जानकारी पुलिस द्वारा दी गई है।
गौतमबुद्ध नगर में कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए 11 थानाध्यक्ष का तबाला
Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कुछ पुलिस अधिकारियों का तबादला करने का फैसला लिया गया है, जो यहां कि कानून व्यवस्था को और दुरुस्त करने का काम करेंगे। इस मकसद से 11 थानाध्यक्षों का तबादला किया गया है। इस तबादले की जानकारी पुलिस द्वारा दी गई है।
प्रशासन द्वारा जारी इस लिस्ट के अनुसार इन थानों के कई इंस्पेक्टरों को दूसरे जिलों में स्थानांतरित किया गया है। आइए आपको बताएं किस अधिकारी तबादला कहां हुआ है...
किस पुलिस अधिकारी का हुआ तबादला
पुलिस कमिश्नरेट के एक अधिकारी ने तबादले की जानकारी साझा करते हुए बताया कि इंस्पेक्टर अरविंद कुमार की पोस्टिंग इंस्पेक्टर इंचार्ज के तौर पर बिसरख पुलिस स्टेशन में हुई है। इंस्पेक्टर अवधेश प्रताप सिंह को सेक्टर 63 का इंस्पेक्टर इंचार्ज बनाया गया है। इंस्पेक्टर अमरेश कुमार को बदलापुर पुलिस स्टेशन का इंस्पेक्टर इन चार्ज बनाया गया है। वहीं इंस्पेक्टर सरिता सिंह को थाना ईकोटेक-3 और इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह को थाना बीटा-2 का इंस्पेक्टर इन चार्ज बनाया गया है। देवेंद्र शंकर पांडे को थाना कासना का इंस्पेक्टर इंचार्ज नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह को थाना रबपुरा, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को सेक्टर 126 और राम प्रकाश की सेक्टर 49 में इंस्पेक्टर इंचार्ज के रूप में तैनात किया गया है। दूसरी तरफ किरण राज सिंह को महिला थाना का इंस्पेक्टर बनाया गया है और सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार को चौकी इंस्पेक्टर इंचार्ज जेवर टोल प्लाजा के आउटपोस्ट इंचार्ज और एसएचओ जरचा का पद दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited