ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुण सोसायटी में अमेरिकन नागरिक की मौत, रहता था पत्नी और बच्चे के साथ

American citizen Dies in Greatere Noida: दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में हाईराइज बिल्डिंग से संदिग्ध हालात में गिरकर एक अमेरिकी युवक की मौत हो गई।

प्रतीकात्मक फोटो

ग्रेटर नोएडा की महागुन मायवुड्स सोसाइटी (Mahagun Mywoods Society) की 22वीं मंजिल से गिरकर 45 साल के अमेरिकी नागरिक एंथोनी क्रिस्टोफर (Anthony Christopher) की मौत हो गई, बताते हैं कि एंथोनी क्रिस्टोफर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ महागुन सोसायटी में रहता था।

22 वी मंजिल से सदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर मौत हुई है, जिस वक्त एंथोनी गिरे, पत्नी घर में मौजूद न होकर सोसाइटी में गई थी, क्रिस्टोफर साल 2020 से इस सोसाइटी में रह रहे थे उन्होंने भारतीय मूल को महिला से शादी की थी।

थाना बिसरख पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की तफ्तीश में जुटी, मौत के दौरान घर मे अकेले था मृतक अमेरिकी नागरिक, मृतक अमेरिकी नागरिक NGO में करता था काम वहीं पुलिस जांच कर रही है कि ये आत्महत्या है या हादसा।

End Of Feed