Greater Noida West Metro:ग्रेनो मेट्रो के काम में आ रहीं अड़चनें, नए रूट के लिए शासन से मांगी मंजूरी!

सेक्टर-51 से ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर-2 तक का रूट प्रस्तावित है, जिसमें 5 स्टेशन हैं जिसमें नोएडा में सेक्टर-122 और सेक्टर-123 जबकि ग्रेनो वेस्ट के क्षेत्र में सेक्टर-4 ,ईकोटेक-12 और सेक्टर-2 की लोकेशन चिह्नित है, वहीं इस कॉरिडोर की लंबाई 9.605 किमी होगी।

सेक्टर-51 से ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर-2 तक का रूट प्रस्तावित है

ग्रेनो वेस्ट मेट्रो के शुरू होने में अभी भी काफी अड़चने सामने आ रही है, अब ब्लू लाइन मेट्रो के सेक्टर-61 में दोनों लाइन को कॉमन प्लैटफॉर्म देकर चलाने की संभावनाओं पर काम हो रहा है। एक्वा लाइन विस्तार के तहत ब्लू लाइन से कॉमन प्लेटफॉर्म के जरिये एक्वा लाइन के कॉरिडोर को जोड़ा जाएगा। इसके लिए केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने दिल्ली मेट्रो से नए रूट पर विचार करने को कहा था नए रूट के अध्ययन के लिए दिल्ली मेट्रो को एक माह का समय दिया गया।
संबंधित खबरें
मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक बताते हैं कि नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है, शासन में प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास को पत्र भेजकर मेट्रो कॉरपोरेशन ने रूट बदलने की मंजूरी मांगी है।
संबंधित खबरें
वहीं NMRC ने नया रूट जो ब्लू लाइन मेट्रो के सेक्टर-61 में दोनों लाइन को कॉमन प्लैटफॉर्म देकर निकालने की तैयारी है उसकी प्राइमरी स्टडी करवाई है ऐसा कहा जा रहा है।
संबंधित खबरें
End Of Feed