नोएडा में सरकारी अधिकारियों की टीम पर हमला, जानें पूरा मामला

Attack in Noida on Government Officials: सोरखा गांव का काफी हिस्सा हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में आता है। वहां लंबे समय से अवैध रूप से प्लॉट काटे जा रहे थे। हाल ही में प्लाट काटकर एक जमीन पर स्कूल बना दिया गया था, जिसे लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी।

नोएडा में अतिक्रमण हटाने गए थे अधिकारी

Attack in Noida on Government Officials: उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में एक डूब क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रही जिला प्रशासन की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि हमले के बाद पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में ले लिया।अधिकारी के मुताबिक, यह घटना तब हुई, जब नोएडा प्राधिकरण और राजस्व विभाग की टीम बृहस्पतिवार को सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सोरखा गांव के दौरे पर थी।

संबंधित खबरें

लोगों ने पत्थर फेंके

संबंधित खबरें

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नोएडा) आशुतोष द्विवेदी ने कहा, “टीम क्षेत्र में अवैध कब्जा हटाने के लिए पहुंची थी। अवैध निर्माण को नष्ट कर दिया गया, जिसके बाद कुछ लोग मौके पर जमा हो गए। जब टीम लौटने लगी तो किसी ने पत्थर फेंका, जिससे एक सरकारी वाहन के शीशे टूट गए।”द्विवेदी के अनुसार, सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में संदिग्धों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed