Noida News: सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित होगा यूपी का ये शहर

Noida News: यूपी के नोएडा को औद्योगिक नगरी के नाम से जाना जाता है। लेकिन अब इसके सांस्कृतिक केंद्र बनाने की तैयारी की जा रही है। नोएडा की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ से पहले शहर को सांस्कृतिक केंद्र बनाने का प्रयास है।

सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित होगा नोएडा

Noida News: उत्तर प्रदेश में नोएडा शहर को औद्योगिक नगरी और हाउसिंग सोसाइटी के रूप में तैयार किया गया है। यहां ढेरों ऊंची-ऊंची इमारतें हैं। लेकिन अब नोएडा केवल औद्योगिक ही नहीं सांस्कृतिक केंद्र भी बनने जा रहा है। जिस प्रकार लखनऊ, बनारस, पुणे, बेंगलुरु आदि शहरों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, ठीक उसी प्रकार नोएडा में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। क्योंकि नोएडा प्राधिकरण औद्योगिक नगरी के नाम से प्रसिद्ध नोएडा को सांस्कृतिक केंद्र बनाने की जो तैयारी कर रहा है। नोएडा को सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए प्राधिकरण नॉलेज पार्टनर की सहायता लेगा।

जारी किया गया रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल

जानकारी के अनुसार, नोएडा को सांस्कृतिक केंद्र बनाने के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी किया गया है। इस प्रपोजल के माध्यम से इच्छुक एजेंसियां आवेदन कर सकती हैं। इसकी अंतिम तिथि 4 अक्टूबर बताई जा रही है।

नॉलेज पार्टनर से ली जाएगी सहायता

अधिकारियों का कहना है कि शहर में सांस्कृतिक स्थलों की कमी है। इस कमी के कारण ही लोगों के बीच अलगाव है। इसे कम करने के लिए और समुदायों की भागीदारी को मजबूत करने के लिए प्राधिकरण द्वारा नॉलेज पार्टनर की मदद ली जाएगी। इसका चयन करने के बाद एजेंसी शहरी स्थानों को बढ़ाने और शहर की सांस्कृतिक जीवंत और गर्व की भावना को बढ़ावा देने के लिए लाभकारी होगी। इसके लिए डिजाइन की गई रणनीतियों को लागू किया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण और नॉलेज पार्टनर दोनों मिलकर काम करेंगे।

End Of Feed