New Noida का सपना जल्द होगा साकार, 80 गांवों की जमीन का किया जाएगा अधिग्रहण

New Noida: नोएडा में विकास का कार्य तेजी से हो रहा है। अब प्राधिकरण द्वारा नए नोएडा शहर को बसाने की तैयारी की जा रही है। शहर के विकास के लिए गांवों के जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द ही विकास का कार्य भी शुरू किया जाएगा।

New Noida: नोएडा प्राधिकरण द्वारा नए नोएडा को बसाने के लिए गांवों की जमीन के अधिग्रहण करने काम शुरू कर दिया गया है। जमीन का अधिग्रहण करने के लिए प्राधिकरण के सीईओ और ओएसडी समेत कई अधिकारियों द्वारा पहली बार अधिसूचित गांवों का दौरा किया गया है। बता दें कि अधिकारियों द्वारा जिन गावों का दौरा किया गया था, वह सभी सिंकद्राबाद क्षेत्र के हैं। इस बीच नए नोएडा शहर का नाम दादरी-नोएडा-गाजियाबाद क्षेत्र तय किया गया है। इसके विकास का कार्य चार चरणों में पूरा किया जाएगा। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताएं -

80 गांवों की जमीन पर बसेगा नया नोएडा

मिली जानकारी के अनुसार, नए नोएडा शहर का विकास गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के 80 गावों की जमीन पर किया जाएगा। इसके लिए सोमवार को गांवों का जायजा लिया गया। इस दौरान नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और ओएसडी समेत ग्रेनो प्राधिकरण के नियोजन विभाग के महाप्रबंधक, नए नोएडा के लिए नोडल अधिकारी, सिविल विभाग के डीजीएम, तहसीलदार व अन्य अधिकारी शामिल रहें। सभी ने मिलकर अधिसूचित गावों का निरीक्षण किया। साथ ही अस्थायी ऑफिस स्थापित करने के लिए जमीन की उपलब्धता और उपयोगिता चेक की गई।

End of Article
varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें

Follow Us:
End Of Feed