Bangladesh Unrest: हिंसा से बिगड़े हालात, अब नोएडा को मिल सकते हैं बांग्लादेश के हिस्से के 10 अरब डॉलर के ऑर्डर

बांग्लादेश के बिगड़े हालतों की वजह से कुछ महीनों से वहां का व्यापार भी ठप पड़ा है। वहां मची ऊथल-पुथल से बांग्लादेश को विदेशों से मिले अनेक ऑर्डर भारतीयों के हिस्से आने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो उद्यमियों को अगले तीन महीने में करीब 839 अरब रुपये का रेडिमेड गारमेंट्स के ऑर्डर मिल सकते हैं-

नोएडा को मिल सकते हैं बांग्लादेश के हिस्से के 10 अरब डॉलर के ऑर्डर

Noida: बांग्लादेश के बिगड़े राजनीतिक हालात और हिंसा पर नोएडा के रेडीमेड गारमेंट्स के निर्यातक नजर बनाए हुए हैं। इन निर्यातकों का मानना है कि बांग्लादेश के बिगड़े हालात उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इन दिनों बांग्लादेश राजनीतिक संकट और हिंसा में फंसा हुआ है। देश की प्रधानमंत्री देश छोड़ चुकी हैं। बिगड़े हालतों की वजह से कुछ महीनों से वहां का व्यापार भी लगभग ठप पड़ा है। ऐसे में नोएडा के निर्यातकों को उम्मीद है कि वहां के बिगड़े हुए हालात उनके लिए संजीवनी का काम कर सकते हैं और बांग्लादेश को विदेशों से मिले अनेक ऑर्डर उन्हें मिल सकते हैं। उद्यमियों को लगता है कि इन बिगड़े हालातों में अगले तीन महीने में उन्हें 8 से 10 अरब डॉलर यानी करीब 839 अरब रुपये का रेडिमेड गारमेंट्स का ऑर्डर मिल सकता है।

मिल सकता है 839 अरब रुपये का ऑर्डर

आपको बता दें कि बांग्लादेश दुनिया का एक प्रमुख टैक्सटाइल निर्यातक देश है, जहां हर माह करीब 3.5 से 3.8 बिलियन डॉलर के कपड़े एक्पोर्ट किए जाते हैं। ऐसे में बांग्लादेश के हालात से भारत के टैक्सटाइल इंडस्ट्री को फायदा हो सकता है। वहां मची उथल-पुथल से एक्सपोर्ट का एक बड़ा हिस्सा भारत में शिफ्ट हो सकते हैं। हालांकि, चीन और इंडोनेशिया की नजर भी इस पर है, ऐसे में भारतीय निर्यातक को यह डर है कि चीन और इंडोनेशिया उनके अरमानों पर पानी फेर सकते हैं।

End Of Feed