इंतजार की घड़ी खत्म, जल्द ही शुरू होगा भंगेल एलिवेटेड रोड; ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

भंगेल एलिवेटेड रोड जल्द ही बनकर तैयार होने वाला है। इस रोड के बन जाने से यातायात का दबाव कम होगा और जाम से राहत मिलेगी। भंगेल एलिवेटेड रोड - दादरी-सूरजपुर-छलेरा (डीएससी) रोड पर अगाहपुर को एनएसईजेड से जोड़ने वाली 6 लेन की 5.5 km लंबी सड़क - अगले साल जनवरी तक पूरी हो जाएगी-

जल्द बनकर तैयार होगा भंगेल एलिवेटेड रोड (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Noida News: नोएडा के लोगों के लिए खुशखबरी है! लंबे समय से प्रतीक्षित भंगेल एलिवेटेड रोड जल्द ही यातायात के लिए खुलने जा रहा है। इस एलिवेटेड रोड के बन जाने से शहर के इस क्षेत्र में यातायात का दबाव कम होगा और लोगों को जाम से निजात मिलेगी। नोएडा में भंगेल एलिवेटेड रोड - दादरी-सूरजपुर-छलेरा (डीएससी) रोड पर अगाहपुर को एनएसईजेड से जोड़ने वाली 6 लेन की 5.5 km लंबी सड़क - अगले साल जनवरी तक पूरी हो जाएगी।

भंगेल एलिवेटेड रोड का 90% काम पूरा

हालांकि, ये अपनी मूल समय सीमा से एक महीने देर से है। अधिकारियों के मुताबिक करीब 90% काम पूरा हो चुका है। इस सड़क का उद्देश्य नोएडा को सूरजपुर, दादरी और ग्रेटर नोएडा से जोड़ने वाले शहर के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक पर यातायात को आसान बनाना है। बता दें कि सदरपुर, छलेरा, आगाहपुर, बरोला, सलारपुर और भंगेल जैसे घनी आबादी वाले गांवों के साथ-साथ 40, 41, 43, 47, 48, 49, 82, 88, 101, 106, 107 और 110 सहित प्रमुख क्षेत्रों से होकर गुजरता है।

End Of Feed