Elvish Yadav Case : सांपों के जहर से नशा मामले में बढ़ी एल्विश की मुश्किलें, ये 2 जांच कमेटी करेंगी इन्वेस्टिगेशन

Elvish Yadav case - एल्विश यादव मामले में वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो सांप के जहर मामले की भी जांच करेगा, जिसमें यूट्यूबर और रियलिटी टीवी स्टार एल्विश यादव सहित छह लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

बिग बॉस ओटीटी-2 विनर एल्विश यादव

नोएडा: बिग बॉस ओटीटी-2 विनर एल्विश यादव मामले में बड़ा अपडेट आया है। पुलिस जल्द ही आरोपी राहुल यादव को कस्टडी में लेने की कोशिश कर रही है। राहुल के कस्टडी में लिए जाने के बाद नोएडा वन विभाग भी राहुल से पूछताछ करेगी। जिस तरह से एल्विस यादव का नाम इस मामले में सामने आया है, उसके बाद वन विभाग और नोएडा पुलिस आरोपी राहुल और एल्विस यादव के कनेक्शन को खंगाल रही है।

संबंधित खबरें

9 सांपों का भी मेडिकल परीक्षण

संबंधित खबरें

छापेमारी के दौरान जो सांप का जहर बरामद हुआ है, उसे लैब में भेजा जा रहा है ताकि, पता लगाया जा सके कि यह किस सांप का जहर है। साथ ही सभी 9 सांपों का भी मेडिकल परीक्षण करवाने के आदेश दिए गये हैं। चीफ वेटरनिटी ऑफिसर की देखरेख में सांपों का मेडिकल परीक्षण होगा। इस मामले के तार दूसरे राज्यों से जुड़ते हैं तो केंद्रीय विभाग इसकी जांच करेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed