Noida News: ब्रह्मपुत्र मार्केट को मिलेगा नया लुक, मॉडल के रूप में किया जाएगा विकसित
नोएडा के ब्रह्मपुत्र मार्केट को सौंदर्यीकरण का काम जल्द ही शुरू होगा। इस मार्केट को मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसमें नई बेंच और फव्वारे लगाए जाएंगे। फुटपाथ पर भी पत्थर लगाए जाएंगे। मार्केट में मनोरंजन से लेकर खाने-पीने के सभी इंतजाम किए जाएंगे।
मॉर्डन बनेगा ब्रह्मपुत्र मार्केट (फोटो साभार - ट्विटर)
मार्केट में लगेंगे फव्वारे और बेंच
ब्रह्मपुत्र मार्केट के सौंदर्यीकरण के लिए ओरायन आर्किटेक्ट ने मॉडल तैयार किया है। यह प्राधिकरण की सलाहकार कंपनी है। इस मॉडल के तहत मार्केट में बैंक्विट हॉल बनाया जाएगा। ये हॉल मार्केट के पहले फ्लोर पर खाली पड़े रेलवे रिजर्वेशन ऑफिस को तब्दील करके बनाया जाएगा। इस मार्केट में म्यूजिकल फाउंटेन भी देखने को मिलेगा, जोकि ट्रांसफॉर्मर की जगह बनाया जाएगा। मार्केट में फुटपाथ पर टाइल्स लगाए जाएंगे और ड्रेन को पूरी तरह से ढक दिया जाएगा। इस मार्केट में लोगों के बैठने का भी इंतजाम रहेगा। इसके लिए वेस्ट प्रोडक्ट से चेयर का निर्माण किया जाएगा और स्टूल पत्थर से बनाए जाएंगे।
छोटे फंक्शन भी हो सकेंगे आयोजित
इस मार्केट को मॉर्डन लुक देने के लिए काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। मार्केट में खाने-पीने से लेकर शांति से बैठने का इंतजाम रहेगा। साथ ही सेल्फी प्वाइंट और मनोरंजन के भी इंतजाम रहेंगे। मार्केट में छोटे फंक्शन और बर्थडे पार्टी भी मनाए जा सकेंगे। इस बाजार के दोनों ओर ऊपरी भाग में मार्केट का नाम ब्रह्मपुत्र मार्केट लिखा जाएगा। इसके अलावा दुकानों पर भी उनके नाम डिस्प्ले किए जाएंगे। मार्केट को आकर्षक लुक देने के लिए ग्रेनाइट के पत्थर भी लगाए जाएंगे और बिजली के पोल भी चारों ओर लगाए जाएंगे, ताकि रात में भी मार्केट रोशनी से चमकता रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited