Noida News: ब्रह्मपुत्र मार्केट को मिलेगा नया लुक, मॉडल के रूप में किया जाएगा विकसित

नोएडा के ब्रह्मपुत्र मार्केट को सौंदर्यीकरण का काम जल्द ही शुरू होगा। इस मार्केट को मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसमें नई बेंच और फव्वारे लगाए जाएंगे। फुटपाथ पर भी पत्थर लगाए जाएंगे। मार्केट में मनोरंजन से लेकर खाने-पीने के सभी इंतजाम किए जाएंगे।

मॉर्डन बनेगा ब्रह्मपुत्र मार्केट (फोटो साभार - ट्विटर)

Noida News: नोएडा के सेक्टर-29 में स्थित ब्रह्मपुत्र मार्केट को मॉर्डन लुक मिलने वाला है। इस मार्केट का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, इसके लिए नोएडा अथॉरिटी सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने मार्केट का जायजा लिया और इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इस मार्केट को शहर के अन्य बाजारों के लिए मॉडल मार्केट के रूप में बनाया जा रहा है। इसके लिए ढाई करोड़ के करीब का खर्चा होगा और अगले साल मार्च में यह काम पूरा होगा। यह मार्केट सिंगल यूज प्लास्टिक से भी मुक्त रखा जाएगा।

संबंधित खबरें

मार्केट में लगेंगे फव्वारे और बेंच

संबंधित खबरें

ब्रह्मपुत्र मार्केट के सौंदर्यीकरण के लिए ओरायन आर्किटेक्ट ने मॉडल तैयार किया है। यह प्राधिकरण की सलाहकार कंपनी है। इस मॉडल के तहत मार्केट में बैंक्विट हॉल बनाया जाएगा। ये हॉल मार्केट के पहले फ्लोर पर खाली पड़े रेलवे रिजर्वेशन ऑफिस को तब्दील करके बनाया जाएगा। इस मार्केट में म्यूजिकल फाउंटेन भी देखने को मिलेगा, जोकि ट्रांसफॉर्मर की जगह बनाया जाएगा। मार्केट में फुटपाथ पर टाइल्स लगाए जाएंगे और ड्रेन को पूरी तरह से ढक दिया जाएगा। इस मार्केट में लोगों के बैठने का भी इंतजाम रहेगा। इसके लिए वेस्ट प्रोडक्ट से चेयर का निर्माण किया जाएगा और स्टूल पत्थर से बनाए जाएंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed