ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन मकान की सेंटरिंग गिरी; दो मजदूरों की हुई मौत

ग्रेटर नोएडा में एक निर्माणाधीन मकान की छत की सेंटरिंग गिर जाने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। एक मजदूर घायल हो गया है।

ग्रेटर नोएडा में गिरी बिजली

मुख्य बातें
  • ग्रेटर नोएडा में हादसा
  • दो मजदूरों की मौत
  • निर्माणाधीन घर की छत गिरी

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा हो गया है। ग्रेटर नोएडा में एक निर्माणाधीन मकान की सेंटरिंग गिर गई है, जिसकी चपेट में 3 मजदूर आ गए हैं। तीन में से दो मजदूर की मौते पर ही मौत हो गई है, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

सूरजपुर क्षेत्र की घटना

पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार थाना सूरजपुर क्षेत्र के अंदर निर्दोष सिंह के निर्माणाधीन मकान की छत की सेंटरिंग गिर गई। जहां काम करते हुए 3 मजदूर गिर जाने के कारण गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

End Of Feed