नोएडा वालों सावधान! कहीं गले से पार न हो जाए चैन, शातिरों का यह वीडियो देखकर हो जाएं सतर्क

नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र से चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है। यहां बाइक सवार शातिरों ने देखते-देखते गले से चेन पार कर दी।

नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। यहां सड़क चलते लोग खुद को सुरक्षित न समझें। यहां कब आपके गले से चेन खिंच जाए, इसकी कोई गारंटी नहीं है। एक ऐसी ही ताजी तस्वीर सेक्टर-100 से आई है, जहां केटीएम बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार से सोने की चेन लूट ली। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

ऐसे लगाया चूना

नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 100 की घटना है। घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक चौराहे के पास दो बाइक सवार लोगों को पर नजर रख रहे हैं। दोनों इधर, उधर घूमकर ऐसे लोगों को तलाश रहे हैं, जो गले पर सोने की चेन पहन रखी हो। स्पष्ट तौर पर देखा जा रहा है कि दोनों बाइक से चौराहे की तरफ पहुंचते हैं और एक स्कूटी पर सवार लोगों के पास जाकर खड़े हो जाते हैं। इसके बाद बाइक पर पीछे बैठा शातिर युवक स्कूटी पर बैठे व्यक्ति के गले से चेन खींचता है और दोनों वहां से भाग निकलते हैं। हालांकि, पीड़ित स्कूटी सवार उनका पीछा करते हैं, लेकिन वो उन्हें पकड़ नहीं पाते। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है।

End Of Feed