होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Greater Noida: मजदूर से ATM बदलकर निकाल लिए 90 हजार, घर पहुंचने पर हुई ठगी की जानकारी, इस तरह से फंसाया जाल में

Gautam Budh Nagar Police: गौतमबुद्धनगर पुलिस के दनकौर कोतवाली में एक ठगी का मामला सामने आया है। एक मजदूर से 90 हजार की ठगी हुई है। पीड़ित मजदूर ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। मजदूर पैसे निकालने के लिए एटीएम बूथ में गया था। वहीं पर उसकी मदद के बहाने एक शख्स ने एटीएम कार्ड बदल लिया था।

Greater Noida Crime NewsGreater Noida Crime NewsGreater Noida Crime News

ग्रेटर नोएडा में पैसे निकालने गए मजदूर के एटीएम को बदलकर 90 हजार की ठगी

मुख्य बातें
  • गौतमबुद्धनगर के दनकौर थाना क्षेत्र का है मामला
  • मदद के बहाने से ठग ने बदल लिए एटीएम बूथ में कार्ड
  • तीन बार में मजदूर के खाते से निकाल लिए 90 हजार रुपए

Greater Noida News: दनकौर निवासी एक मजदूर का एटीएम बूथ के अंदर कार्ड बदलकर आरोपी ने 90 हजार रुपये की रकम उड़ा ली। घर पहुंचने पर मोबाइल पर आए मैसेज के बाद पीड़ित मजदूर को मामले की जानकारी हुई। सोमवार की सुबह को पीड़ित ने साइबर सेल में पहुंचकर प्रकरण की शिकायत की है।

बता दें कि, दनकौर कस्बे के निवासी सुरेंद्र पाल मजदूरी का काम किया करता है। उसने बताया है कि, रविवार शाम को वह दनकौर से कासना जा रहा था। रास्ते में एक एटीएम बूथ के अंदर अपने खाते का बैलेंस चेक करना चाहा। जिसके बाद वह एटीएम बूथ के अंदर गया। काफी देर तक जब उसका बैलेंस चेक नहीं हो पाया तो पास में खड़े एक शख्स ने मदद के बहाने उनका कार्ड ले लिया। पीड़ित का कहना है कि, इस दौरान आरोपी ने एटीएम कार्ड ही बदल लिया। जिसकी जानकारी पीड़ित को नहीं हो पाई थी। काफी देर तक जब बैलेंस चेक नहीं हो सका, तो पीड़ित थक हारकर अपने घर वापस चला आया।

मैसेज आने पर हुई ठगी की जानकारीपीड़ित जब घर पहुंचा तो उसको मैसेज के माध्यम से पता चला कि, उसके खाते से करीब 3 बार में 90 हजार रुपये की सारी रकम निकाल ली गई है। जिसके बाद पीड़ित ने संबंधित बैंक से जानकारी ली, तो पता चला कि उसके खाते से एटीएम कार्ड के माध्यम से सारी रकम निकाली गई है। पीड़ित का कहना है कि, उसके पास जो एटीएम कार्ड है, वह आरोपी शख्स का है। जबकि उसके कार्ड को आरोपी ने बूथ के अंदर ही बदल लिया था।

End Of Feed