होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Greater Noida: ठगी का शिकार हुआ छात्र, MBBS में दाखिले के नाम पर गंवाए 12 लाख रुपये

ग्रेटर नोएडा में एक छात्र के साथ लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। छात्र एमबीबीएस में दाखिला लेना चाहता था और उसने बिचौलिये के संपर्क में आकर अपने 12 लाख रुपये गंवा दिए। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज की है।

mbbsmbbsmbbs

एमबीबीएस में नामांकन के नाम पर ठगी। (सांकेतिक फोटो)

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के गौतमबद्ध नगर जिले के बिसरख गांव में एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर दो व्यक्तियों द्वारा एक छात्र से कथित तौर पर 12 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

छात्र से मांगे गए 84 लाख रुपये

बिसरख थाना के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि दानिश ने बीती रात थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई कि 2023 में उसने एमबीबीएस में दाखिले के लिए परीक्षा दी थी। उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार निखिल निरंजन और बिष्ट नामक दो लोगों ने छात्र से बाद में संपर्क किया और उसका दखिला एक चिकित्सा महाविद्यालय में कराने का भरोसा दिलाते हुए उससे 84 लाख रुपये मांगे।

छात्र के पिता ने घर बेचकर जुटाए थे पैसे

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उससे जल्द पैसे देने के लिए कहा जिसके लिए छात्र के पिता ने अपना घर बेच दिया तथा उन्हें 21 लाख रुपये दिए।

End Of Feed