Chhath Puja 2023: नोएडा के घाटों पर रहेगी भारी सुरक्षा, हेल्पलाइन नंबर जारी, बदला रहेगा शहर का ट्रैफिक

Chhath Puja 2023 - नोएडा में छठ पूजा को लेकर प्रसाशन पूरी तरह से अलर्ट है। शहर के 30 घाटों पर छठ व्रती सूर्य को अर्घ्य देंगे। प्रशासन ने नोएडा के तमाम घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर करीब अतिरिक्त 500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन भी रहेगा।

नोएडा के घाटों पर रहेगी सुरक्षा

नोएडा: 17 नवंबर को देश में छठ पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रशासन की तरफ से घाटों पर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर इंतजामों की लगातार समीक्षा की जा रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने छठ महापर्व को देखते हुए ग्रेटर नोएडा में बने सभी घाटों की सफाई के लिए कांट्रैक्टरों को निर्देश दिए हैं। इसके अलावा नोएडा के छठ घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। जहां-जहां भी घाट बने हैं, वहां यातायात पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे, जिससे छठ वृतियों को परेशानी और जाम का सामना नहीं करना पड़े।
संबंधित खबरें

इस हेल्पलाइन में करें संपर्क

डीसीपी ने कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर लोग हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर फोन कर सकते हैं। यूपी सरकार की ओर से पहले ही सभी छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। लिहाजा, नोएडा प्राधिकरण छठ पर्व को लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम करने की तैयारी में जुटा है। दरअसल, नोएडा में बड़ी संख्या में लोग छठ घाटों पर पहुंचते हैं। पूर्वांचल, बिहार झारखंड के लोगों के इस इलाके में रहने के कारण यहां छठ पर्व की धूम अधिक होती है। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से भी छठ पर्व के मौके पर किसी प्रकार की कमी नहीं रहने देने का निर्देश दिया गया है। इस प्रकार की स्थिति को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण किसी प्रकार की कमी नहीं रहने देना चाहता है।
संबंधित खबरें

इन घाटों पर विशेष नजर

कुलेसरा इंडियन पुल के पास, जलपुरा तालाब के पास, जलपुरा में विद्यापति नगर कॉलोनी के सी ब्लॉक में मंदिर के समीप, जलपुरा गोशाला स्थित दुर्गा मंदिर के समीप, जलपुरा श्मशान घाट के सामने प्ले ग्राउंड पर घाट समेत कई जगहों पर घाट बनाए गए हैं। छठ महापर्व शुक्रवार 17 नवंबर को नहाय-खाय से शुरू होगा। इसके बाद शनिवार 18 नवंबर को खरना, रविवार 19 नवंबर को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य और सोमवार सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed